Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakhi Sawant Cow Dung: दीपक कलाल की पिटाई के बाद अब राखी सावंत के मुंह पर पुता गोबर, वीडियो वायरल

Rakhi Sawant Cow Dung: दीपक कलाल की पिटाई के बाद अब राखी सावंत के मुंह पर पुता गोबर, वीडियो वायरल

Rakhi Sawant Cow Dung: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. राखी सावंत के मुंह पर गोबर लिपा हुआ नजर आ रहा है. हाल में ही दीपक कलाल के सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

Advertisement
rakhi sawant cow dung
  • January 19, 2019 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है. जो अक्सर अपने बयानों और हरकतों की वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल में वह दीपक कलाल के साथ शादी की खबरों को लेकर चर्चा में थीं. जिसके बाद पिछले सप्ताह ही दीपक कलाल की पिटाई का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ. अब इंटरनेट पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके मुंह पर गोबर लिपा नजर आ रहा है.

राखी सावंत द्वारा ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें वह खुद कहती हैं कि मैंने गोबर का फेस पैक लगाया हुआ है. इतना ही नहीं इस फेस पैक को लगाने के लिए फैंस को भी सलाह देती हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. यूजर ने तो कमेंट्स के जरिए दीपक कलाल की पिटाई और राखी सावंत का ये वीडियो जोड़कर देखा. इस वीडियो पर काफी लाइक भी आ चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BsyHOOwhBI2/?utm_source=ig_embed

बता दें हाल में ही दीपक कलाल की पिटाई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा था जिसमें कुछ लड़के उनकी पिटाई सरेआम करते नजर आ रहे थें. युवकों का आरोप था कि दीपक कलाल आपत्तिजनक वीडियो बनाते हैं जिसका बच्चों पर खराब असर पड़ता है. इस वीडियो में दीपक कलाल को काफी गाली देते भी युवक नजर आएं. बता दें दीपक कलाल और राखी सावंत की शादी की खबरों ने खूब तूल पकड़ा था.

Rakhi Sawant Comeback: आइटम गर्ल राखी सावंत की टीवी पर जल्द वापसी, अब डायन बन डराएगीं

Tags

Advertisement