कानपुर : कानपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच और बीसीसीआई की एंटी करप्शन टीम ने होटल लैंडमार्क में छापेमारी कर सट्टेबाजी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये लोग पिच की कंडिशन के आधार पर दांव लगाते थे. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही उनके पास से 4-5 मोबाइल, 4 लाख रुपए कैश और आपत्तिजनक सामान भी बरामद कर लिया है. कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम गुजरात लायंस फ्रेंचाइजी का सेकंड होम ग्राउंड है.
यहां बुधवार को हुए रोमांचक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को हरा दिया था. आज सुबह होटल के टॉप फ्लोर के रूम नंबर -1173 पर छापेमारी की. आरोपियों की पहचान नयन शाह और विकास कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने जब इन दोनों से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक और शख्स को हिरासत में ले लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रमेश स्टेडियम में फ्लेक्स लगाने का काम करता था. वह पिच पर जाकर घास, नमी और क्रैक्स के बारे में सट्टेबाजों को जानकारी मुहैया कराता था.
रमेश ने छुपके से अपने मोबाइल में पिच की तस्वीरें ले ली जिसके बाद उसने वह तस्वीरें सट्टेबाजों को दी जिसके बाद बुधवार को खेले गए मैच पर जमकर दांव लगाए गए. आरोपियों के पिच क्यूरेटर्स और ग्राउंड स्टाफ के साथ भी संपर्क बताए जा रहे हैं. बता दें कि आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद से पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स उनसे पूछताछ कर रही है.