छत्तीसगढ के कांकेर में बीएसएफ दस्ते पर नक्सलियों का हमला

छत्तीसगढ के कांकेर से एक बार फिर से नक्सलियों के हमले की खबरें आ रही हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा में बीएसए‌फ और नक्सलियों बीच चली मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. साथ ही करीब 3 घंटे चली मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान घायल हुए.

Advertisement
छत्तीसगढ के कांकेर में बीएसएफ दस्ते पर नक्सलियों का हमला

Admin

  • May 11, 2017 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रायपुर : छत्तीसगढ के कांकेर से एक बार फिर से नक्सलियों के हमले की खबरें आ रही हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा में बीएसए‌फ और नक्सलियों बीच चली मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. साथ ही करीब 3 घंटे चली मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान घायल हुए.
 
हमला नक्सल प्रभावित जिले कांकेर में हुआ है. यहां नक्सलियों ने सीमा सुरक्षाबल के दल पर गोलीबारी कर दी, लेकिन सुरक्षाबल की जवाबी कार्रवाई के बाद वे भाग खड़े हुए. कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरेनार और कन्हारगांव के बीच नक्सलियों ने सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के दल पर हमला कर दिया.
 
सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ की टीम बांदे इलाके में कुरेनार नदी के किनारे सर्चिंग के लिए निकली थी. तब कुछ नक्सलियों ने बीएसएफ की टीम पर गोलीबारी की. इसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी गोलीबारी की. सुरक्षाबल के अधिकारियों के मुताबिक, यह सड़क रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और यह धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से गुजरती है.नक्सली लगातार इस सड़क को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं.
 
बता दें कि कि पिछले दिनों सुकमा में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में घात लगाए बैठे तकरीबन 300 नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे.

Tags

Advertisement