नई दिल्ली : गूगल को कड़ी टक्कर देने के लिए अब सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब सबसे सटीक अनुवाद की सुविधा देने की तैयारी में जुट गया है. कंपनी ने फिलहाल अभी एक प्रोटोटाइप तैयार किया है.
कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि ये दूसरे ट्रांसलेटर सॉफ्टवेयर की तुलना में 9 गुना तक तेज गति से अनुवाद करने में सक्षम है. कंपनी में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस पर काम करने वाले इंजिनियर डेविड ग्रेंगियर ने कहा- इन दिनों हम एक ऐसे ट्रांसलेर सॉफ्टवेयर बनाने को लेकर काम कर रहे हैं जो फेसबुक पर कारगार साबित हो. ये ट्रांसलेटर हर किसी भाषा का अनुवाद करने में सक्षम होगा.
इस सॉफ्टवेयर से जुड़े शोधकर्ताओं को इस बात की उम्मीद है कि ये ट्रांसलेटर जल्द ही सबसे लिए उपलब्ध होगा. इस ट्रांसलेटर की खास ये होगी कि ये किसी भी वाक्य को उसी तरह से समझेगा जैसे कि एक मनुष्य का दिमाग समझता है. बता दें कि फिलहाल इस बात पर से पर्दा अभी उठना बाकी है कि ये ट्रांसलेटर कौन-कौन सी भाषा में अनुवाद करने की सुविधा देगा.