Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • GSEB 12th HSC Result 2017 : परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

GSEB 12th HSC Result 2017 : परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

गुजरात सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. रिजल्ट को बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. गुजरात बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार 5 लाख 14 हजार 965 छात्र बैठे है, जिसमें से 1 लाख 41 हजार 503 छात्र विज्ञान वर्ग के हैं.

Advertisement
  • May 11, 2017 4:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : गुजरात सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. रिजल्ट को बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. गुजरात बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार 5 लाख 14 हजार 965 छात्र बैठे है, जिसमें से 1 लाख 41 हजार 503 छात्र विज्ञान वर्ग के हैं.
 
कैसे जानें अपना रिजल्ट
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org या फिर gseb.results-nic.in पर पहुंचे.
 
– उसके बाद GSEB Gujarat board class XII result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
 
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
 
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
 
बता दें कि गुजरात बोर्ड ने 15 से 30 मार्च के बीच 12वीं की परीक्षा आयोजित कराई थी. जबकि विज्ञान की परीक्षा 21 से 30 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. पिछले साल 5,65,359 छात्रों ने 12 वीं की परीक्षा दी थी. 2016 में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 86.54 और छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 87.76 रह था. जबकि कुल 88.73 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

Tags

Advertisement