भरतपुर : शादी का माहौल उस वक्त मातम के मंजर में तबदील हो गया जब मैरिज होम की दीवार गिरने के कारण 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,. ये घटना राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर रोड के अन्नपूर्णा बारात घर में शादी समारोह में खाने-पीने का कार्यक्रमल चल रहा था.
शाम से तेज हवाएं चल रही थी लेकिन रात 10 बजे अचानक आंधी चलने से दीवार ढह गई जिसकी चपेट में आने से कई लोगों को अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा. सामने आई जानकारी के मुताबिक, मैरिज होम की दीवार के पास ही खाने का इंतजाम किया गया था.
इस हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई लोगों की चीखें सुनकर आस पास के लोग और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य शुरू किया.
मलबे में दबे हुए लोगों को बचाने के बाद तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां घायलों का इलाज चल रही है. इस हादसे में मरने वालों में 4 बच्चे, 9 महिलाएं, 12 पुरुष शामिल हैं. जिस वक्त ये हादसा हुई उस वक्त मैरिज होम में 800 लोग मौजूद थे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि बगदड़ के कारण भी कई लोग मौत का शिकार हो गए हैं. बता दें कि पुलिस ने मैरिज होम के संचालक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है.