Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IGNOU Courses 2019: इग्नू में फैशन डिजाइन में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू, देखें पूरी जानकारी

IGNOU Courses 2019: इग्नू में फैशन डिजाइन में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू, देखें पूरी जानकारी

IGNOU Courses 2019: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने फैशन डिजाइन में सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया है. इस कोर्स का मकसद भारतीय परिधान उद्योग में रोजगार के लिए छात्रों को तैयार करना है.

Advertisement
IGNOU Courses 2019
  • January 19, 2019 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU Courses 2019: इग्नू के स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ने फैशन डिजाइन में एक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है.  इसका उद्देश्य भारतीय परिधान उद्योग में रोजगार के लिए छात्रों को तैयार करना है. रतीय परिधान उद्योग एक श्रम गहन उद्योग है जो लगभग 45 मिलियन लोगों को प्रत्यक्ष और 60 मिलियन लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करता है.

भारत सरकार का लक्ष्य 2024-25 तक 300 बिलियन अमेरिकी टेक्सटाइल निर्यात को प्राप्त करना और टेक्सटाइल क्षेत्र में 35 मिलियन अतिरिक्त रोजगार का सृजन करना है. मौजूदा औपचारिक प्रशिक्षण प्रणाली के माध्यम से उक्त लक्ष्य को प्राप्त करना संभव नहीं है. यह सर्टिफिकेट कोर्स पैटर्न बनाने और सिलाई तकनीकों में बुनियादी ज्ञान और कौशल विकसित करेगा.

यह कोर्स उन लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा जो खुदरा या निर्यात क्षेत्रों में सहायक डिजाइनर के रूप में अपने करियर बनाना चाहते हैं या उद्यमी बनना चाहते हैं, या अपने मौजूदा ज्ञान और विशेष रूप से पैटर्न बनाने और सिलाई में कुछ अलग करना करना चाहते हैं.

एडमिशन लेने के लिए शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार को एडमिशन लेन के लिए एक उच्च माध्यमिक द्वारा (10 + 2) पास किया हो.

पढ़ाई अंग्रेजी भाषा में होगी.

कोर्स की अवधि: न्यूनतम 6 महीने और अधिकतम 2 वर्ष.

IGNOU OPENMAT 2019: इग्नू ओपन मेट 2019 एग्जाम रजिस्ट्रेशन शुरू @ignou.ac.in

Sikkim CM Launch New Scheme: सिक्किम के सीएम पवन कुमार चामलिंग की नौकरी योजना सुपरहिट, पहले दिन 11, 772 लोगों को मिली जॉब

Tags

Advertisement