Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Total Dhamaal Latest Poster: टोटल धमाल ट्रेलर रिलीज से पहले नए पोस्टर में अजय देवगन- माधुरी दीक्षित के साथ पूरी कास्ट का दिखा मस्त अंदाज

Total Dhamaal Latest Poster: टोटल धमाल ट्रेलर रिलीज से पहले नए पोस्टर में अजय देवगन- माधुरी दीक्षित के साथ पूरी कास्ट का दिखा मस्त अंदाज

Total Dhamaal Latest Poster: अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर एक बार फिर दर्शकों को हंसाने पर मजबूर करने वाले है. फिल्म टोटल धमाल के जरिए तीनों स्टार्स 21 जनवरी को फिल्म टोटल धमाल के ट्रेलर के साथ जंगल सफारी में ले जाएंगे. फिल्म का नया मजेदार पोस्टर रिलीज हुआ है जिसे देख फैन्स अब ट्रेलर रिलीज का और इंतजार नही कर पा रहे है.

Advertisement
ajay devgn starrer total dhammal 2nd poster out, trailer will be released on 21 jan
  • January 19, 2019 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2007 में आई फिल्म धमाल की तीसरी कड़ी टोटल धमाल जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और अरशद वारसी जैसे सितारे नजर आने वाले है. मस्ती, फन और धमाल से भरपूर टोटल धमाल का दूसरा पोस्टर रिलीज हुआ है.

अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का दूसरा पोस्टर शेयर करते हुए इसके ट्रेलर रिलीज डेट भी फैन्स के साथ शेयर कर दी है. पिछली दो फिल्में जहां कॉमेडी से भरपूर थी, इस बार फिल्म में दर्शकों को स्टार्स के साथ साथ जंगल का मजा भी देखने को मिलेगा. नए पोस्टर में सभी एक दूसरे के साथ मस्ती भरे अंदाज और जंगल सफारी लुक में नजर आ रहे है. पोस्टर पर हाथी, शेर, चिंपैंजी के साथ ही क्रैश होता हुआ हेलीकॉप्टर तो हवा में लटके संजय मिश्रा और रितेश देशमुख नजर आ रहे है.

तो वहीं गाड़ी के आगे दौड़ते हुए अरशद वारसी और जावेद जाफरी अपने वहीं अंदाज में दिखाई दे रहे है. फिल्म का मजेदार ट्रेलर 21 जनवरी सोमवार को रिलीज होने वाला है जबिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 22 फरवरी को दस्तक देगी. फिल्म में इस बार हॉलीवुड का फेमस बंदर क्रिस्टल भी नजर आएगा जो बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहा है. लंबे समय बाद दर्शकों को अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर का कॉमेडी भरा अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म के मजेदार पोस्टर्स को देखने के बाद अब दर्शकों के अंदर इसके ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.

Total Dhamaal Poster: टोटल धमाल का पहला पोस्टर रिलीज, इसबार मचेगा ट्रिपल धमाल

Madhuri Dixit Dance Video: माधुरी दीक्षित ने ये जवानी है दीवानी के घाघरा गाने पर सिखाए डांस स्टेप, वीडियो देख फैन्स हुए खुश

Tags

Advertisement