नई दिल्ली: 14 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लीग राउंड का आखिरी मैच खेलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईपीएल की यादों को भूलाकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फ्रेश स्टार्ट करना चाहते हैं. इंडिया न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक विराट ने इसके लिए 16 मई से 23 मई तक स्पेशल प्लान बनाया है.
जिसके दौरान विराट सोशल मीडिया से लेकर बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटऑफ हो जाएंगे. 2 दिन के आराम के बाद दिल्ली में ही विराट की खास ट्रैनिंग करेंगे. जिसके लिए अभी से खास इंग्लिश फ्लेवर वाली पिच तैयार कराई जा रही है.
दिल्ली में डेरा डालकर विराट कोहली आईपीएल-10 के आंकड़ों को भुलाकर फिर से फोकस करना चाहते हैं. आईपीएल-10 में विराट ने 9 मैचों में 27.77 की औसत से 250 रन के साथ 3 अर्धशतक ही बनाएं है.
दूसरी तरफ बैटिंग और फॉर्म से ज्यादा परेशान विराट आरसीबी के प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे रहने को लेकर हैं. वहीं विराट को अब इंग्लैंड भी जाना है जहां की कड़वी यादें आज भी उनके जेहन में है. 2014 इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विराट 10 पारियों में 13.40 की औसत से सिर्फ 134 रन बना सके थे. जिसमें 2 शून्य के साथ 39 रन बेस्ट स्कोर था.
वीडियो में देखें पूरा शो…