Advertisement
  • होम
  • टेक
  • PUBG Game: पबजी वीडियो गेम में क्या है जो स्कूली बच्चों से बूढ़ों तक वायरल है ये खेल ?

PUBG Game: पबजी वीडियो गेम में क्या है जो स्कूली बच्चों से बूढ़ों तक वायरल है ये खेल ?

PUBG Game: कुछ दिनों से PUBG वीडियो गेम बच्चों से लेकर युवाओं तक में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 100 प्लेयर्स के साथ एक आईलैंड पर खेले जाने वाले इस गेम का एडिक्शन इतना बढ़ चुका है कि जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन की ओर से बच्चों का ध्यान रखते हुए इस गेम को बंद कराने की मांग भी उठ चुकी है. डॉक्टर्स और विशेषज्ञ भी खासतौर पर स्कूली बच्चों को इस गेम को ना खेलने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisement
PUBG Mobile India Bonus Challenge: Tencent games pubg Mobile India Bonus Challenge back players chances to buy outfits skins for free
  • January 18, 2019 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.PUBG Game: पिछले कुछ समय से PUBG वीडियो गेम सुर्खियों में छाया है. बच्चों से लेकर युवाओं तक इस गेम का एडिक्शन कुछ इस कद्र है कि जम्मू कश्मीर में तो गेम को बैन करने की ही बात उठ गई. जहां गेम नए-नए अपडेट्स के साथ अपने गेमर्स को और ज्यादा आकर्षित कर रहा है तो वहीं डॉक्टर पबजी के एडिक्ट होने पर मानसिक और शारिरीक सेहत के खराब होनी की चेतावनी दे रहे हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर क्यों बच्चों से लेकर बूढ़ों तक पबजी की दिवानगी सर चढ़कर बोल रही है.

क्या है PUBG वीडियो गेम (What is PUBG game, How to play pubg game)
PUBG वीडियो गेम को टेनसेंट गेम्स, लाइट स्पीड एंड क्वांटम स्टूडियोज और पबजी कॉरपोरेशन ने मिलकर बनाया है. और प्लेयर अननोन अंडरग्राउंड बैटल इसकी फुल फॉर्म है. इस गेम में एक आईलैंड पर 100 लोगों को एक साथ छोड़ा जाता है और जो अंत में बचता है चाहे वो अकेला हो, दो लोग हो या पूरी टीम, उन्हें जीत के ईनाम के तौर पर गेम में चिकन डिनर दिया जाता है. यूजर्स इस गेम को तीन कैटेगरी में खेल सकता है. और ये तीनों कैटेगरी कुछ इस प्रकार हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=4rG9noTfb4A

1. सोलो– नाम से ही साफ होता है कि इसमें अकेला प्लेयर गेम को खेलेगा.

2. डुओ– इस कैटेगरी के अनुसार दो प्लेयर साथ में यह गेम खेल सकते हैं.

3. स्क्वॉड– इस कैटेगरी में प्लेयर चाहे अकेले, दो लोग या ग्रुप खेल सकता है.

कैटेगरी के चुनाव के बाद आपके पास चार मैप्स इरैंगल, मीरामार, विकेंडी, सैनहॉक का ऑप्शन मिलेगा जिनमें से गेम खेलने के लिए एक मैप का चुनाव करना है. ये सभी मैप आपको पहले डाउनलोड करने होंगे. मैप को चुनने के बाद आपको क्लासिक, आरकेड मिनी जोन में से एक ऑप्शन चुनना होगा. यूजर्स मिनी जोन में सिर्फ मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को खेल सकते हैं. इन ऑप्शन में से किसी एक को चुनने के बाद प्लेन के सहारे आपको चुने हुए मैप के अनुसार आईलैंड पर छोड़ दिया जाएगा और गेम शुरू हो जाएगा.

गेम के दौरान एक घेरे के अंदर सभी गेमर्स को रहना होता है. अब 100 में से जितने प्लेयर्स कम होते जाते हैं तो घेरा भी इतना छोटा हो जाता है. जो प्लेयर या टीम अंत में बचती है वो गेम का विनर बन जाता है. गेम के दौरान एक दूसरे प्लेयर्स मारने के लिए कई तरह के हथियार दिए गए हैं. कई बार ये हथियार कहीं पड़े मिल जाते हैं तो कई बार प्लेयर को लूटना पड़ता है. इसके साथ ही प्लेयर्स को दवाइयां, बाइक, कार और बोट जैसे कई ऑप्शंस भी मिलते हैं. आजकल इस गेम में नया वीकेंडी मैप फीचर्स आया है.

PUBG खेलने के नुकसान (PUBG game Negative effects)
पबजी गेम के बारे में तो आप जान गए, अब जरा इसके नुकसान भी जान लीजिए. नेशनल इंस्टीट्‌यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस के आंकड़ों के अनुसार, सैंकड़ों मामले में इस गेम के एडिक्ट युवा और बच्चे मानसिक रोग के शिकार हो गए. असल जिंदगी से दूर रहना, पढ़ाई में पिछड़ने और गुस्से बढ़ने जैसी कई समस्या इस गेम को खेलने के बाद लोगों में देखी गई हैं. विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि पबजी का एडिक्शन लोगों के मानसिक ही नहीं शारीरिक स्वास्ठ पर भी असर डाल रहा है. इसलिए इस गेम को कम से कम खेलने की सलाह दी जाती है.

#10YearChallenge Is Fun Or Facial Recognition Algorithm: क्या सोशल मीडिया पर चल रहा #10YearChallenge कैंपेन बढ़ती उम्र के साथ बदलता चेहरा पहचानने की अल्गोरिदम का खेल है?

#10YearChallenge War Terrorism: पिछले 10 साल में सीरिया समेत ये इस्लामिक देश बर्बाद हो गए, #10YearChallenge में देखें ये दिल दहला देने वाले फोटो

Tags

Advertisement