Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बाहुबली के साथ कंगना ने की पहले दिल्लगी और फिर जो हुआ…

बाहुबली के साथ कंगना ने की पहले दिल्लगी और फिर जो हुआ…

फिल्म बाहुबली 2 अपने रिलीज के 9 वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बादशाह बन गई है. जी हां इस फिल्म ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया है .'बाहुबली' 2 भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

Advertisement
  • May 10, 2017 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: फिल्म बाहुबली 2 अपने रिलीज के 9 वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बादशाह बन गई थी. जी हां इस फिल्म ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया है .’बाहुबली’ 2  भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. 
 
प्रभास की फिल्म बाहुबली रिलीज होने के बाद चारों तरफ सिर्फ इसी फिल्म का शोर है. फिल्म रिलीज को हफ्तों गुजर जाने के बाद भी लोगों पर बाहुबली फीवर इस कदर सवार है कि फिल्म हाउसफुल से नीचे जाने का नाम नहीं ले रही. जिसके चलते फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले.
 
जहां एक तरफ बाहुबली फीवर जोरों पर है वहीं दूसरी तरफ लोग प्रभास की तारीफ करते नहीं थक रहे. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी शामिल हो गया है. जी हां कंगना भी प्रभास की तारीफों के पुल बांध रही हैं. यहीं नहीं कंगना ने तारीफों के साथ मजाक-मजाक में एक ऐसा राज भी खोल दिया जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
 
क्या आपको पता है कि कंगना ने प्रभास के साथ काम किया है. एक तेलुगू फिल्म में वे प्रभास के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. चौंकाने वाली बात फिल्म नहीं है, कंगना ने बताया कि करियर के उन शुरूआती दिनों में वो दोनों बहुत झगड़ते थे. इस फिल्म के बाद दोनों में इतना झगड़ा हुआ कि दोनों ने आपस में बात करना ही बंद कर दिया था.
 
कंगना ने देखी बाहुबली 2
कंगना ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मैंने बाहुबली देखी और मां वाउ कहने लगी. मैं उनकी उपलब्धि से काफी गौरान्वित हूं और मुझे पूरी उम्मीद है वो भी ऐसा ही महसूस करते होंगे.
 
बता दें कि कंगना और प्रभास तेलगु फिल्म एक निरंजन में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म के दौरान दोनों स्टार के बीच में काफी झगड़ा होता था.
 

Tags

Advertisement