Uri Movie Online Download: फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से फिल्में पर्दे पर रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही लीक हो जा रही हैं. अब तक बॉलीवुड के अलावा रिजनल भाषाओं की कई फिल्मे लीक हो चुकी है. फिल्म की पाइरेडेट वर्जन आ जाने से कमाई पर असर पड़ता है इसीलिए उरी के मेकर्स पहले ही शतर्क हो गए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी वास्तविक घटना पर बनी है. बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों द्वारा फिल्म को खूब सराहा जा रहा है. 11 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म अबतक 55 करो़ड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. यह फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा बॉर्डर पार जाकर पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. विक्की कौशल और यामी गौतम ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग किया है.
लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो फिल्म को थियेटर में देखने के बजाय फिल्म डाउनलोडिंग वेबसाइट टोरंट पर भी फिल्म का पाइरेटेड वर्जन डाउनलोड करने के फिराक में हैं. ऐसे लोगों को मेकर्स ने अपने दिमाग से सबक सिखा दिया है. मेकर्स ने फिल्म की 4 जीबी की एक वीडियो को टोरंट पर अपलोड किया है. लेकिन जब लोग वीडियो को डाउनलोड करेंगे तो उसमें सिर्फ फिल्म का एक छोटा सा वीडियो मिलेगा. मेकर्स ने ऐसा टोरंट पर फिल्म को डाउनलोड करने वालों को सबक सिखाने के लिए किया है.
https://www.youtube.com/watch?v=LZunXGGflA4
उरी फिल्म के जिस वीडियो को वेबसाइट पर डाला गया है उसमें यामी गौतम कहती हैं कि आप उनके सेना को मारने के लिए उनके सीमा में घुस आए लेकिन उन्हें पता भी नहीं चलेगा. इसके जवाब में विक्की कौशल कहते हैं कि हां जिस तरह से आप लोग किसी दूसरे की स्क्रीन में घुस आएं और किसी को पता नहीं चला. इसके बाद यामी गौतम कहती हैं कि आपको क्या लगता है कि हमारी सेना उनकी आर्मी को मार सकती है तो हम टोरंट में नहीं घुस सकते हैं. जिसके विक्की कौशल कहते हैं कि इस फिल्म को थियेटर में जाकर देखों. टोरंट पर फिल्म को डाउनलोड करने से कोई फायदा नहीं होगा.
https://www.instagram.com/p/BsUekdHF8kY/
https://www.instagram.com/p/Bse6rW6Fjvc/
https://www.instagram.com/p/BsqJVUlFhi_/
https://www.youtube.com/watch?v=FvHM4zD_DcM