आम आदमी पार्टी के नेताओँ के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर अचानक से अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने हमला किया है, वो आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. इस शख्स ने कपिल मिश्रा को लात-घूसों से मारा है. हालांकि, पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेताओँ के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर अचानक से अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने हमला किया है, वो आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. इस शख्स ने कपिल मिश्रा को लात-घूसों से मारा है. हालांकि, पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने पूर्व जल मंत्री पर हमला किया है, उसका नाम अंकित भारद्वाज है. उसने अपने आप को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया है.
Delhi: Kapil Mishra who is sitting on a ‘Satyagraha’ attacked by a person named Ankit Bhardwaj pic.twitter.com/YlI308p6g7
— ANI (@ANI_news) May 10, 2017
बता दें कि कपिल मिश्रा सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर तंबू लगाकर अनशन पर बैठ हैं. हैं. तंबू उनके सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर लगाया गया है.
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठने के बारे में उन्होंने कहा था कि मैं अनशन नहीं सत्याग्रह कर रहा हूं. कपिल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकारी पैसों से निजी यात्राएं की गई हैं, वो भी चुपके-चुपके.
गौरतलब है कि अभी से कुछ समय पहले ही पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने गुरप्रीत गुग्गी के इस्तीफे पर एक ट्वीट किया था और गुग्गी को पार्टी से छोड़ने पर मना किया था. उन्होंने गुग्गी को कहा था कि आप पार्टी मत छोड़ो. हम सब मिलकर पार्टी को साफ करेंगे.