Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia Social Media Reactions: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जीती पहली वनडे सीरीज, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

India vs Australia Social Media Reactions: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जीती पहली वनडे सीरीज, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

India vs Australia Social Media Reactions: भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से करारी शिकस्त दी. मेलबर्न में खेले गए तीसरे व निर्णायक मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज में जीत दर्ज की. पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. वहीं मेलबर्न वनडे में 6 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. ऑस्ट्रेलिया में मिली पहली वनडे सीरीज की विजय पर सोशल मीडिया पर लोगों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

Advertisement
India-vs-Australia-Odi-series
  • January 18, 2019 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न वनडे जीतकर इतिहास रच दिया. ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दिवपक्षीय सीरीज जीती हो. इस वनडे सीरीज की जीत के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने वाले देश के पहले कप्तान बन गए हैं. भारत ने इस एकदिवसीय सीरीज में कंगारू टीम को 2-1 से मात दी. भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया में जीती गई पहली वनडे सीरीज पर भारतीय टीम को शुभकामनाओं और बधाइयों का तांता लगा है. सचिन तेंदुलकर सहित कई लोगों ने भारत की इस उपलब्धि पर टीम  इंडिया ,विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी है. 

बता दें सिडनी में खेला गया वनडे सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीता था. वहीं एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए कंगारू टीम को 6 विकेट से मात दी. इसके बाद मेलबर्न में खेला जाने वाला तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो गया था. जो टीम तीसरे मैच को जीतती वह सीरीज जीतने की हकदार बनती. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने मेलबर्न वनडे जीतने में पूरी ताकत झोंक दी. भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की और ऑस्ट्रेलिया को 230 रनों पर समेट दिया. भारत की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही और उसका पहला विकेट 15 रनों पर गिर गया. शिखर धवन भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 32 रन बनाकर चलते बनें. विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने संभलकर खेलते हुए भारत को आगे बढ़ाया. कोहली 46 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर चट्टान की तरह जम और उन्होंने 87 रनों की बेमिसाल पारी खेली. क्रीज पर उनका साथ देने आए केदार जाधव ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद 61 रन बनाए. इस प्रकार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से रौंदकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती.

https://twitter.com/Being__Mahi/status/1086212555654090753

https://twitter.com/LMKMovieManiac/status/1086216095340482560

https://twitter.com/Shab4SRK/status/1086232895277002752

 

India vs Australia 3rd ODI: महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और यजुवेंद्र चहल रहे जीत के हीरो, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

India vs Australia 3rd ODI: युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बरपाया कहर, 6 विकेट झटक बनाए ये रिकॉर्ड्स

Tags

Advertisement