Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hip Hop Star Les Twins in Film Saaho Song: एक्टर प्रभास की फिल्म में हिप हॉपर लेस ट्वीन्स का जलवा, ग्रैंड तरीके से फिल्माया जा रहा है गाना

Hip Hop Star Les Twins in Film Saaho Song: एक्टर प्रभास की फिल्म में हिप हॉपर लेस ट्वीन्स का जलवा, ग्रैंड तरीके से फिल्माया जा रहा है गाना

Hip Hop Star Les Twins in Saaho Song: एक्टर प्रभास की फिल्म में हिप हॉपर लेस ट्वीन्स का जलवा दिखने वाला है. फिल्म के एक गाने को ग्रैंड तरीके से फिल्माने की तैयारी चल रही है. गाना कार्निवल के थीम पर है जिसको कंपोज वैभवी मर्चेंट कर रहीं हैं.

Advertisement
Saaho Song
  • January 18, 2019 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन की बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के बाद एक्टर प्रभास साउथ के साथ- साथ बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना चुके हैं. एक्टर प्रभास की अगली फिल्म साहो का ना सिर्फ दक्षिण भारत के ही दर्शक बल्कि उत्तर भारत के दर्शक भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म साहो की टीम इन दिनों एक खास तैयारियों में जुटी है. फिल्म साहो में एक खास गाना फिल्माया जाना है. इस गाने को बड़े ही ग्रैंड लेवल पर फिल्माया जाना है.

गाने की खासियत होगें द लेस ट्वीन्स. जीहां ये वही मशहुर हिप-हॉपर लेस ट्वीन्स हैं जो मशहुर हॉलीवुड सिंगर बियॉन्से के साथ उनके गाने ब्लो एंड जेलस में डांस कर चुके हैं. साहो एक मल्टीस्टारर बिग बजट फिल्म है. साउथ के सुपरस्टार प्रभास लंबे समय से फिल्म की शुटिंग में व्यस्त हैं. इस बड़ी बजट फिल्म के म्यूजिक पर भी बड़े लेवल पर काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में इस गाने के बारे में खुलासा हुआ है. बताया ये जा रहा है कि जल्द ही इस गाने की शुटिंग भी शुरु हो जाएगी. खबरों की मानें तो कार्निवल थीम पर आधारित इस गाने को वैभवी मर्चेंट कंपोज कर रही हैं. इस गाने में 100 से ज्यादा ब्राजीलियन डांसर्स के परफॉर्म करने की भी खबर है.

https://www.youtube.com/watch?v=5NYlZWrP17o

सुजित निर्देशित साहो एक बिग बजट मल्टीस्टारर फिल्म है. साहो एक एक्शन फिल्म है और फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ बताया जा रहा है. प्रभास के अपोजिट इस फिल्म में श्रद्धा कपूर हैं. फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और मंदिरा बेदी भी मुख्य किरदारों में शामिल हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

les twins

https://www.instagram.com/p/BsW-P6-HxlT/

https://www.instagram.com/p/BsndjBpHRji/

Tags

Advertisement