Uri Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने पहले ही हफ्ते में सोनू के टीटू की स्वीटी, आलिया भट्ट की फिल्म राजी, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री और आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म उरी ने सातवें दिन 70 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विक्की कौशल की फिल्म उरी का लगातार सातवें दिन भी जलवा बरकरार है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी ने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ऊपर कमाई कर ली है. विक्की कौशल की फिल्म उरी ने पहले ही हफ्ते में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जी हां उरी बॉक्स ऑफिस पर सोनू के टीटू की स्वीटी, आलिया भट्ट की फिल्म राजी, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री और आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो जैसी फिल्मों के फर्स्ट वीक कलेक्शन को पीछे छोड़ आगे निकल चुकी है.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म उरी के सातवें दिन का कलेक्शन शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने उरी का फर्स्ट वीक कलेक्शन शेयर करते हुए एक खास जानकारी भी दी है. दरअसल, फिल्म उरी का फर्स्ट वीक कलेक्शन 70.94 करोड़ रुपए रहा है. जबकि सोनू के टीटू की स्वीटी ने पहले दिन 45.94 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि आलिया भट्ट की फिल्म राजी का फर्स्ट डे कलेक्शन 56.59 करोड़ रुपए था और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री के 8 दिनों का कलेक्शन 60.39 करोड़ रुपए रहा है.
वहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो ने 8 दिनों में 66.10 करोड़ रुपए जुटा लिए थे. बता दें कि ये चारों फिल्में गुरुवार को रिलीज हुई है और ये तीनों फिल्मों के 8 दिन का कलेक्शन है जबकि विक्की कौशल की उरी ने केवल 7 दिनों में इनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
#UriTheSurgicalStrike hits the jackpot… Collects higher than #SKTKS, #Raazi, #Stree and #BadhaaiHo in Week 1…#SKTKS ₹ 45.94 cr#Raazi ₹ 56.59 cr#Stree ₹ 60.39 cr#BadhaaiHo ₹ 66.10 cr [8 days; released on Thu]#UriTheSurgicalStrike ₹ 70.94 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) January 18, 2019
#UriTheSurgicalStrike economics…
CoP + P&A: ₹ 42 cr#Uri is already into profits from India theatrical biz… Non-theatrical revenue [Satellite, Digital, Music] will only add to the [big] gains for the makers… This one’s a MONEY-SPINNER… #Uri #HowsTheJosh— taran adarsh (@taran_adarsh) January 18, 2019
#UriTheSurgicalStrike emerges a big favourite at the ticket windows… Crosses ₹ 70 cr… FIRST SUPER-HIT of 2019… Fri 8.20 cr, Sat 12.43 cr, Sun 15.10 cr, Mon 10.51 cr, Tue 9.57 cr, Wed 7.73 cr, Thu 7.40 cr. Total: ₹ 70.94 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 18, 2019