Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs Australia 3rd ODI: वनडे सीरीज में भारत की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, ये हैं जीत के पांच हीरो

India Vs Australia 3rd ODI: वनडे सीरीज में भारत की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, ये हैं जीत के पांच हीरो

India Vs Australia 3rd ODI: भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कंगारूओं को मात देकर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया. रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने भारत की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
india vs australia, google news, sports news, cricket news, hindi cricket news, latest cricket news, 5 heros of india win, india news
  • January 18, 2019 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेलबर्न. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराकर पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. पहले युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी. उसके बाद 231 रनों का पीछे करते हुए महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने कंगारू गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी. धोनी ने मैच में 81 रनों की शानदार पारी खेली और 61 रन जड़कर केदार जाधव ने उनका बखूबी साथ दिया. लेकिन भारत को ये जीत यूं ही हासिल नहीं हुई. आइए आपको बताते हैं कौन हैं इस ऐतिहासिक सीरीज जीत के 5 हीरो:

महेंद्र सिंह धोनी: साल 2018 महेंद्र सिंह धोनी के लिए बहुत बेकार रहा था. लेकिन 2019 में वे बिल्कुल बदले अवतार में नजर आए. तीन मैचों की सीरीज में धोनी ने तीन अर्धशतक जड़े. पहले मैच में धोनी ने 51 रन, दूसरे वनडे में 55 रन और तीसरे वनडे में 87 रन की पारी खेली. विकेटों के पीछे बल्लेबाजों का शिकार भी जारी रहा.

विराट कोहली: पहले टेस्ट सीरीज और अब वनडे. कोहली पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज जीती हों. पहले वनडे में विराट खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने 104 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. तीसरे वनडे में उनके बल्ले से 46 रन निकले.

युजवेंद्र चहल: चहल को पहले और दूसरे वनडे में मौका नहीं दिया गया. लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने कहर ढा दिया. 42 रन देकर उन्होंने 6 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

रोहित शर्मा: रोहित का जब बल्ला चलता है तो विरोधी कांप जाते हैं. पहले वनडे में रोहित शर्मा ने 129 गेंदों में 6 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 133 रन ठोंक दिए थे. हालांकि भारत यह मैच जीत नहीं पाया था. लेकिन रोहित की पारी ने सबको प्रभावित किया. दूसरे वनडे में भी रोहित ने कमाल दिखाया और 43 रन जड़ दिए. तीसरे वनडे में वे ज्यादा नहीं चले और सस्ते में आउट हो गए.

भुवनेश्वर कुमार: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाने का काम भुवनेश्वर ने बखूबी किया. पहले मैच में उन्होंने 66 रन देकर 2 विकेट लिए. दूसरे में 4 और तीसरे में भी उन्हें दो विकेट मिले. पूरी सीरीज में उन्होंने 8 विकेट लिए.

India vs Australia 3rd ODI: युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बरपाया कहर, 6 विकेट झटक बनाए ये रिकॉर्ड्स

Australia vs India 3rd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया में भारत ने पहली बार जीती वनडे सीरीज, महेंद्र सिंह धोनी और युजवेंद्र का शानदार प्रदर्शन

Tags

Advertisement