कपिल मिश्रा बैठे अनशन पर, बोले- मनमोहन की तरह चुप हो गए हैं केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा ने अपने तेवर और भी बागी कर लिए हैं. सीएम केजरीवाल को खुला पत्र लिखने के बाद आज से अनशन पर बैठ गए हैं.

Advertisement
कपिल मिश्रा बैठे अनशन पर, बोले- मनमोहन की तरह चुप हो गए हैं केजरीवाल

Admin

  • May 10, 2017 4:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा ने अपने तेवर और भी बागी कर लिए हैं. सीएम केजरीवाल को खुला पत्र लिखने के बाद आज से अनशन पर बैठ गए हैं. 
 
कपिल मिश्रा सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर तंबू लगाकर अनशन पर बैठ गए हैं. तंबू उनके सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर लगाया गया है.  
 
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठने के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मैं अनशन नहीं सत्याग्रह कर रहा हूं. कपिल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकारी पैसों से निजी यात्राएं की गई हैं, वो भी चुपके-चुपके. 
 
उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि सारी यात्रा केजरीवाल के कहने पर की गई हैं. लेकिन विदेश यात्राओं के लिए पैसे कहां से आए ? उन्होंने कहा कि केजरीवाल मनमोहन की तरह चुप हो गए हैं. कपिल मिश्रा का कहना है कि यह सब जानकारियां आने के बाद जनता ‘आप’ को 1 सेकंड भी कुर्सी पर नहीं रहने देगी. पूरा मामला देश से जुड़ा है. 
 
उन्होंने आगे यह भी कहा कि आप मुझे पता है कि मेरे मर जाने से आपको फर्क नहीं पड़ता है. कपिल मिश्रा ने कहा कि जब विदेशी यात्रा की जानकारी मांगी गई तो विदेश से धमकियां आने लगी. इसके अलावा व्हाट्सएप के जरिए गालियां दी जा रही हैं लेकिन मुझे किसी बात का कोई डर नहीं है. उन्होंने मांग करते हुए यह भी कि ‘आप’ के 5 नेताओं की विदेशी यात्रा की जानकारी सार्वजनिक की जाए.

Tags

Advertisement