Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • देर रात मुबंई पहुंचे पॉप स्टार जस्टिन बीबर, आज होगा LIVE कंसर्ट

देर रात मुबंई पहुंचे पॉप स्टार जस्टिन बीबर, आज होगा LIVE कंसर्ट

पॉप दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके 23 वर्षीय युवा अंतर्राष्ट्रीय गायक जस्टिन बीबर बीती रात मुंबई पहुंच गए. रात 1.30 बजे बीबर एक चार्टेड प्लेन के द्वारा कलीना एयरपोर्ट पहुंचे. आज मुंबई के पाटिल स्टेडियम में जस्टिन बीबर का कंसर्ट है. जस्टिन बीबर का भारत में ये पहला कंसर्ट है.

Advertisement
  • May 10, 2017 3:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पॉप दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके 23 वर्षीय युवा अंतर्राष्ट्रीय गायक जस्टिन बीबर बीती रात मुंबई पहुंच गए. रात 1.30 बजे बीबर एक चार्टेड प्लेन के द्वारा कलीना एयरपोर्ट पहुंचे. आज मुंबई के पाटिल स्टेडियम में जस्टिन बीबर का कंसर्ट है. जस्टिन बीबर का भारत में ये पहला कंसर्ट है.
 
बीबर जैसे ही एयरपोर्ट से निकले तो उनके चाहने वालों उनका जोरदार स्वागत किया. जस्टिन को सलमान खान के बॉडीगार्डों ‘शेरा’ ने अपने सुरक्षा घेरे में लिया हुआ था. जस्टिन की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग देर रात एयरपोर्ट के बाहर खड़े हुए थे. ग्रैमी अवॉर्ड पा चुके जस्टिन अपने चौथे एल्बम ‘पर्पस’ के प्रचार के लिए ‘पर्पज वर्ल्ड टूर’ कर रहे हैं और छह मई को अपने शो के सिलसिले में दुबई में थे.
 
रात करीब 1.30 बजे जैसे ही पिंक स्वेट-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने बीबर एयरपोर्ट के गेट से बाहर निकले, फ़ैन्स ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया. ‘जस्टिन’ ‘जस्टिन’ की आवाज़ों से पूरा इलाका गूंजने लगा. बीबर के भारत आने के बाद फ़ैन्स उनके कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. भारत आने से पहले ही बीबर और उनकी टीम ने आयोजकों को फ़रमाइशों की लंबी-चौड़ी लिस्ट थमा दी थी.
 
जस्टिन बीबर के शेड्यूल की अगर बात करें तो बुधवार सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम चलेगा. जिसमें जस्टिन के शो 8 बजे होगा. जस्टिन स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए अपने 25 डांसर्स की टीम के साथ आएंगे. उनकी परफॉरमेंस के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित है. बीबर को भारत में ज़ेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है. बता दें कि उनके कॉन्सर्ट का टिकट 76000 रुपए है. इसके अलावा जस्टिन के करन जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में हिस्सा लेने की भी ख़बरें हैं. 

Tags

Advertisement