आधी रात को बॉर्डर पर इस तरह सेना के जवान देते हैं पहरा

इंडिया न्यूज़ के रिपोर्टर आधी रात को बॉर्डर पहुंचे . फिर जो देखा वो हैरान करने वाला था . आधी रात को जब पूरा देश चैन की नींद सो रहा होता है तब भी हमारे वीर जवान देश की सुरक्षा में सरहद की रखवाली कर रहे होते हैं.

Advertisement
आधी रात को बॉर्डर पर इस तरह सेना के जवान देते हैं पहरा

Admin

  • May 9, 2017 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज़ के रिपोर्टर आधी रात को बॉर्डर पहुंचे . फिर जो देखा वो हैरान करने वाला था . आधी रात को जब पूरा देश चैन की नींद सो रहा होता है तब भी हमारे वीर जवान देश की सुरक्षा में सरहद की रखवाली कर रहे होते हैं.
 
दरअसल हाल के दिनों में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों का मुंहतोड़ जबाव देने के लिए हिंदुस्तान की सेना ने फुलप्रूफ तैयारी की है. अब चाहे दिन का उजाला हो या काली रात पाकिस्तान के हरेक नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए जवान तैयार हैं. पाकिस्तान से हर बर्बरता का बदला लेने के लिए भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर देश के जवान रात को भी पहरा दे रहे हैं.
 
बॉर्डर की फेंसिग के पास गश्त करने में जो सबसे बड़ा खतरा होता है वो पाकिस्तनी स्नाइपर का होता है. बीएसएफ जवानों को इसके अलावा भी कई खतरों का सामना करना होता है . बॉर्डर के इलाके में कुछ ऐसे प्वॉइंट्स भी होते हैं जहां गश्त करना बहुत ज्यादा खतरनाक होता है. इन इलाकों में जवान बख्तरबंद गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. 
 
अगर पाकिस्तान की याद धूंधली हो गई हो तो उसे 29 सितंबर 2016 की तारीख फिर से याद दिलाने के लिए भी भारतीय सेना तैयारी में है. यानी एक और सर्जिकल स्ट्राइक अगर पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आएगा तो उसे उसके किए का अंजाम फिर से भुगतना पड़ सकता है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement