Manikarnika Screening President House: कंगना की फिल्म मणिकर्णिका के रिलीज से पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. ये स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में रखी गई है. इस स्क्रीनिंग को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मणिकर्णिका की टीम देखेगी. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुबंई: कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म रिलीज से पहले राष्ट्रपति भवन में देखी जाएगी. जानकारी के मुताबिक आज इस फिल्म की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने होगी. यह फिल्म 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर कंगना रनौत ने कहा कि रानी लझ्मीबाई हमारी नेशनल हीरो है और इस फिल्म की कहानी रानी की जीवन पर है. कंगना रनौत मणिकर्णिका के लिए काफी उत्सुक हैं. इस फिल्म की कामयाबी के लिए कल कंगना मंदिर भी गई थी. इनकी ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी संख्या में वायरल भी हुई थी.
मणिकर्णिका का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसे काफी संख्या में दर्शकों ने पसंद किया है. इस ट्रेलर में सबसे ज्यादा जबरदस्त इनके डायलॉग हैं जो सभी के मन को झकझोर देते हैं. खास कर ये डायलॉग महिलाओं को लड़ने की प्रेरणा देते हैं. कंगना रनौत ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इनकी सभी फिल्मों में इनको पसंद भी किया जाता है. सभी फिल्मों में इनका नया अवतार होता है जो सभी को दीवाना बना देता है. कंगना ने अपने बेस्ट अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी हासिल किए हैं. यही नहीं ज्यादातर फिल्मों में कंगना खुद हीरो होती हैं जो अपने दम पर फिल्म को हिट करवाती हैं.
https://www.instagram.com/p/Bsu3u8inaiW/
कंगना रनौत सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आम तौर वह अपनी खास फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर करती रहती हैं. यही नहीं राजनीति में भी कंगना काफी रुचि लेती हैं.
Kangana Ranaut Instagram photos: मणिकर्णिका कंगना रनौत का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर वायरल