Pradosh Vrat 2019: 18 जनवरी शुक्रवार को पड़ेगा प्रदोष व्रत, जानें इसमें क्यों करते हैं शिव पूजन

Pradosh Vrat 2019: भगवान शिव शंकर भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए प्रदोष व्रत का दिन सबसे बड़ा माना जाता है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार, इस व्रत को करने वाले हर एक व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और भोलेनाथ की कृपा सिर पर बसरती है.

Advertisement
Pradosh Vrat 2019: 18 जनवरी शुक्रवार को पड़ेगा प्रदोष व्रत, जानें इसमें क्यों करते हैं शिव पूजन

Aanchal Pandey

  • January 17, 2019 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्रदोष व्रत भगवान शिव शंकर भोलेनाथ की कृपा पाने का सबसे बड़ा दिन माना जाता है. हिंदू शास्त्रों की मानें तो प्रदोष व्रत करने वाले व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और शिव जी कृपा परिवार पर बरसती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत किया जाता है. कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष दोनों की त्रयोदशी के दिन यह व्रत किया जाता है. अगर प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ता है तो इसे करना और ज्यादा शुभ और फलदायक माना जाता है. 18 जनवरी शुक्रवार को प्रदोष व्रत पड़ रहा है.

कैसे करें प्रदोष व्रत की पूजा
शाम के समय प्रदोषकाल में ही प्रदोष व्रत की पूजा की जाती है. सूर्य डूबने के एक घंटे पहले का समय प्रदोषकाल कहा जाता है. इस दिन स्नना कर पवित्र वस्त्र धारण कर पूजा स्थान में उत्तर पूर्व की तरफ मुंह करके बैठें. इसके साथ ही अपने आसपास के स्थान पर गंगाजल का छिड़काव कर उसे पवित्र कर लें. जिसके बाद अगर संभव हो तो गाय के गोबर से लीपकर एक मंडप तैयार करें. इसमें पांच रंगों से रंगोली बनाएं. पंचामृत से शिव जी का पंचामृत करें. इस समय या तो पंचामृत से शिव महिम्नस्तोत्र का पाठ करें अथवा ओम नम शिवाय मंत्र का जाप करें. अभिषेक के पूरा होने पर विधि के अनुसार पूजा कर मिठाई, फल का नैवेद्य लगाएं. 26 प्रदोष व्रत करने पर यह व्रत पूर्ण होता है.

जानें प्रदोष व्रत के लाभ

1. प्रदोष व्रत करने से शिव जी की पूर्ण कृपा आपके ऊपर बरसती है. जीवन में किसी प्रकार का आभाव नहीं रहता.

2. प्रदोष व्रत करने से भोलेनाथ की कृपा से आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.

3. प्रदोष व्रत के प्रभाव से हर किस्म की बिमारी दूर भाग जाती है .

4. अविवाहित लोगों के लिए प्रदोष व्रत करना बहुत जरूरी है. इससे उन्हें योग्य वर या वधु मिलती है.

5. भोलेनाथ मोक्ष और ज्ञान के दाता हैं. ऐसे में जो व्यक्ति अध्यात्म की राह पर हैं उन्हें प्रदोष व्रत जरूर करना चाहिए.

Paush Purnima 2019: 21 जनवरी 2019 को पौष पूर्णिमा का दिन, जानिए क्या करने से होगा जीवन में लाभ

Family Guru Jai Madaan: महालक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले 51 सबसे अचूक उपाय

Tags

Advertisement