Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • घूस मामले में अरविंद केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, ‘बड़े षड्यंत्र का सदन में होगा खुलासा’

घूस मामले में अरविंद केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, ‘बड़े षड्यंत्र का सदन में होगा खुलासा’

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार उनपर लगाए गए दो करोड़ की घूस के मामले में चुप्पी तोड़ी है. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि आज दिल्ली विधानसभा में सौरभ भारद्वाज देश के सामने एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा करेंगे. इससे पहले किए गए एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा था कि सत्य की जीत होगी.

Advertisement
  • May 9, 2017 6:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार उनपर लगाए गए दो करोड़ की घूस के मामले में चुप्पी तोड़ी है. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि आज दिल्ली विधानसभा में सौरभ भारद्वाज देश के सामने एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा करेंगे. इससे पहले किए गए एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा था कि सत्य की जीत होगी.
 
इससे पहले आज आम आदमी पार्टी से निष्कासित किए गए कपिल मिश्रा सीबीआई ऑफिस जाने के लिए घर से निकले तो उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वो सारे सबूत सीबीआई को सौंप देंगे. उसके बाद सीबीआईई देखेगी कि उसे क्या करना है. 
 
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार मुझे रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है लेकिन मैं आज सीबीआई ऑफिर जाउंगा. कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेरे पास वकील करने तक के पैसे नहीं है, इसी कारण मैं सीबीआई के पास जाकर केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहा हूं.
 
क्या है मामला
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद पर 2 करोड़ कैश लेने का गंभीर आरोप लगाने के बाद अब पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह अपना लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए.

Tags

Advertisement