लखनऊ: भाजपा विधायक की ओर से कड़ी फटकार लगाए जाने के मामले में अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक का बचाव किया है. मौर्य ने आज अपने बयान में कहा कि जनप्रतिनिधियों को कई बार मौके पर पहुंचना पड़ता है, अधिकारियों को संतुलन रखना चाहिए. समस्याएं सुनने के बाद और बहस से बचने के लिए वे रास्ता निकालने की कोशिश करते हैं.
अच्छा हो कि आगे से ऐसी घटनाएं ना हो. दूसरी ओर महिला आईपीएस के साथ बदसलूकी करने को लेकर पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीन सिंह को पत्र लिखकर इस संबंध में तत्काल बैठक बुलाने और पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
आपको बात दें कि दो दिन पहले गोरखपुर के करीमनगर इलाके में कुछ लोग शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन करने रोक दिया. जिसके बाद विधाक मौके पर पहुंचे विधायक राजा मोहन दास अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बहस में पुलिस अधिकारी चारू निगम की जमकर फटकार लगा दी. जिसके बाद चारू निगम के आखों से आंसू आ गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
विपक्षी पार्टियों ने भी किया पलटवार
इस पूरे मामले पर विपक्षी पार्टियां भी कहा शांत रहने वाली. कांग्रेस नेता सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी के कामकाज में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. सपा पार्टी ने भी इस घटना की घोर निंदा की है. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से ऐसी घटनाओं में तेजी से वृद्दि हुई है. राज्य सरकार को ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.