Why Cheat India Box office Day 1 Prediction: इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

Why Cheat India Box office Day 1 Prediction: इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस कल यानि शुक्रवाऱ 18 दिसंबर को दस्तक दे रही है. फिल्म वाय चीट इंडिया दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब हो सकती है, जिसे देखते हुए इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म वाय चीट इंडिया अच्छा ओपनिंग डे कलेक्शन कर सकती है.

Advertisement
Why Cheat India Box office Day 1 Prediction: इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

Aanchal Pandey

  • January 17, 2019 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया कल शुक्रवार 18 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वाय चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. वाय चीट इंडिया को समीक्षकों से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं. इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए ठीक-ठाक ओपनिंग डे कलेक्शन कर सकती है. सौमिक सेन के निर्देशन में बनी फिल्म वाय चीट इंडिया का टोटल बजट करीब 25 से 30 करोड़ रहा है.

इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया एक भारत के एजुकेशन सिस्टम से जुड़ी समस्याओं और घोटालों पर आधारित है. फिल्म में आम जनता की समस्याओं को भी उभारा गया है, जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया दर्शकों के दिल को छू सकती हैं. फिल्म में इमरान हाशमी एक कॉमनमैन होने के बावजूद बेहद दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. इन सबको को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3 से 4 करोड़ रुपए तक का ओपनिंग डे कलेक्शन कर सकती है.

इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया के साथ बॉक्स ऑफिस पर गोविंदा की फिल्म रंगाला राजा और अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉडी सईयां भी रिलीज हो रही है. बता दें कि इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 25 को कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे जैसी बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं. 

Why Cheat India Movie Review: देश के एजुकेशन सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार पर बेस्ड है इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया

Fraud Saiyaan Movie Review: कुशल चोर के साथ जबरदस्त कॉमेडी का कॉकटेल है अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सैंया

 

Tags

Advertisement