वसुंधरा को घेरने आज राजस्थान जाएंगे राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में पदयात्रा कर किसानों और मजदूरों की समस्याएं सुनेंगे. राहुल गांधी 16 जुलाई को राजस्थान के हनुमानगढ़ में पदयात्रा करेंगे. उस दिन वो किसानों, युवाओं और मजदूरों से मुलाकात भी करेंगे. 17 जुलाई को राहुल गांधी जयपुर के बिड़ला सभागार में कांग्रेस के पंचायत और स्थनीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.

Advertisement
वसुंधरा को घेरने आज राजस्थान जाएंगे राहुल गांधी

Admin

  • July 16, 2015 2:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

जयपुर. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में पदयात्रा कर किसानों और मजदूरों की समस्याएं सुनेंगे. राहुल गांधी सबसे पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ में पदयात्रा करेंगे. उसके बाद वे किसानों, युवाओं और मजदूरों से मुलाकात भी करेंगे. 17 जुलाई को राहुल गांधी जयपुर के बिड़ला सभागार में कांग्रेस के पंचायत और स्थनीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया कि इस बाबत तैयारी जारी है. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे पर लगे आरोपों के मद्देनजर कांग्रेस राहुल गांधी की पदयात्रा के जरिए वसुंधरा को घेरने की योजना बना रही है. जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि राहुल गांधी की प्रस्तावित पदयात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. सभी कांग्रेस जन को एकजुट होकर अधिक से अधिक संख्या में  यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया. 

उन्होंने कहा कि राहुल के हनुमानगढ़ आने के कई मायने हैं। दिल्ली में आयोजित रैली में सबसे ज्यादा राजस्थान के कार्यकर्ता पहुंचे थे.
इस रैली से किसान, गरीब मजदूर तबके के लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. पीसीसी सचिव एंव जिला प्रभारी हरजिन्द्र सिहं बराड़ ने कहा कि हम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशन में कार्य करते हुए अनुशासन के साथ पार्टी उपाध्यक्ष का स्वागत करेंगे.

Tags

Advertisement