Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस ब्रिटिश पार्टनर के साथ इरोम शर्मिला जुलाई में करेंगी शादी

इस ब्रिटिश पार्टनर के साथ इरोम शर्मिला जुलाई में करेंगी शादी

मणिपुर में AFSPA के खिलाफ 16 सालों तक भूख हड़ताल करने वाली आयरन लेडी इरोम शर्मिला चानू शादी करने वाली है. वे अपने पुराने ब्रिटिश पार्टनर डेसमेंड कुतिन्हों के साथ जुलाई में शादी करेंगी. अंग्रेजी अखबार टाइम ऑफ इंडिया की खबरों के मुताबिक इरोम ने कहा कि अभी तक हमने शादी के लिए कोई तारिख निश्चित नहीं की है

Advertisement
  • May 8, 2017 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंफाल: मणिपुर में AFSPA के खिलाफ 16 सालों तक भूख हड़ताल करने वाली आयरन लेडी इरोम शर्मिला चानू शादी करने वाली है. वे अपने पुराने ब्रिटिश पार्टनर डेसमेंड कुतिन्हों के साथ जुलाई में शादी करेंगी. अंग्रेजी अखबार टाइम ऑफ इंडिया की खबरों के मुताबिक इरोम ने कहा कि अभी तक हमने शादी के लिए कोई तारिख निश्चित नहीं की है, लेकिन कुछ समय बाद जुलाई के अंत कर वो तमिलनाडु में शादी करेंगी.
 
 
अपनी शादी के बारे में बताते हुए इरोम ने यह भी कहा कि वह शादी के बाद भी लोगों के अधिकारों के लिए लड़ती रहेंगी. साथ ही वह अपनी पार्टी को भी मजबूत करने का फैसला किया. उनके होने वाली पति डेसमंड ब्रिटिश मुल के है उन्होनें इस पर कहा कि उनके पति शादी के बाद भारतीय वीजा लेकर भारत में रहेगें.
 
 
डेसमंड का परिवार गोवा संबंध रखता था और डेसमंड का जन्म तंजानिया में हुआ. बाद में उन्होनें ब्रिटिश नागरिका ले ली. इरोम शर्मिला ने बताया कि उन्होनें अपनी शादी की खबर अपनी मां और परिवार को दे दी.
 
 
16 साल तक रहीं भूख हड़ताल पर
बता दें कि इरोम मणिपुर से सशस्त्रर बल विशेषाधिकार कानून (आर्म्डी फोर्स स्पे शल पावर एक्टि) 1958 को हटाए जाने की मांग पर 2 नवंबर 2000 से भूख हड़ताल पर थीं. साल 2016 की जुलाई में उन्होंने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी थी. इरोम ने पहली बार चुनावी रण में किस्मत आजमाई थी, लेकिन वह सीएम इबोबी सिंह से हार गईं. उन्हें केवल आठ वोट मिले थे.
 
बता दें कि सन 2000 में इंफाल के पास मालोम गांव में सैनिकों की गोलीबारी में 10 नागरिक मारे गए. मरने वालों में से कोई भी इरोम का दोस्त या रिश्तेदार नहीं था. फिर भी इरोम ने मन ही मन फैसला कर लिया था कि इस कानून के खिलाफ वो अपनी आवाज बुलंद करेंगी. नवंबर, 2000 में सुरक्षा बलों के हाथों 10 नागरिकों की मौत के बाद आफ्स्पा हटाने की मांग करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी. 
 
भूख हड़ताल पर बैठने के तीन दिन बाद ही उन्हें मणिपुर सरकार ने खुदकुशी की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. 42 साल की इरोम शर्मिला पिछले 16 सालों से लिक्विड डायट पर है. वो ब्रश भी करती हैं तो रूई के फाहे से ताकि पानी की कोई बूंद उनके गले से नीचे ना चली जाए. अपनी इसी जीवटता के कारण लोग अब उन्हें ‘आयरण लेडी’ के नाम से पुकारते हैं. 

Tags

Advertisement