आय से अधिक संपत्ति मामले में CM वीरभद्र सिंह और अन्य आरोपियों को कोर्ट का समन

दिल्ली की विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को समन जारी किया है. बता दें कि सीबीआई 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मामले में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है, जिसकी सुनवाई में कोर् आदेश जारी किया है.

Advertisement
आय से अधिक संपत्ति मामले में CM वीरभद्र सिंह और अन्य आरोपियों को कोर्ट का समन

Admin

  • May 8, 2017 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली की विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को समन जारी किया है. बता दें कि सीबीआई 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मामले में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है, जिसकी सुनवाई में कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है.

इस मामले में वीरभद्र सिंह की पत्नी को भी कोर्ट ने समन जारी किया है. बता देंकि इस मामले में वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर है. 
 
इन सभी आरोपियों को विशेष अदालत के न्यायाधीश विरेंद्र कुमार गोयल ने 22 मई को कोर्ट के सामने हाजिर होने का आदेश दिया है. 
गौरतलब है कि 82 साल के वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी के अलावे इस मामलें में चुन्नी लाल, लाल चौहान, जोगिंदर सिंह, प्रेम राज, वकामुल्ला चंद्रशेखर, लवन कुमार रोच और राम प्रकाश भाटिया भी आरोपी हैं. इन सभी को भी कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया गया है.
 
बता दें कि बता दें कि कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह पर कथित रूप से 10 करोड़ रुपये के आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति मामले में आज सुनवाई हुई है.

Tags

Advertisement