Vistara 4th Anniversary Offer: विस्तारा एयरवेज का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 899 रुपये में करें हवाई यात्रा, यूं उठाएं स्कीम का फायदा

Vistara 4th Anniversary Offer: विस्तारा अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लाया है. इस ऑफर में केवल 899 रुपए में फ्लाइट टिकट दी जा रही है. ये टिकट तीनों क्लास के ग्राहकों के लिए है. इसमें इकोनॉमी, प्रिमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास शामिल हैं जिन्हें 80 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement
Vistara 4th Anniversary Offer: विस्तारा एयरवेज का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 899 रुपये में करें हवाई यात्रा, यूं उठाएं स्कीम का फायदा

Aanchal Pandey

  • January 17, 2019 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. विस्तारा की चौथी एनिवर्सरी है जिसके लिए कंपनी ने एक ऑफर अपने ग्राहकों के लिए निकाला है. टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस के ज्वाइंट वेंचर विस्तारा ने अपने ग्राहकों के लिए 24 घंटों के लिए ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को केवल 899 रुपये में टिकट मिलेगी. ये आफर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 17 जनवरी 2019 को देर रात 12 बजकर 1 मिनट पर शुरु होकर 24 घंटे बाद खत्म हो जाएगा. इस ऑफर के तहत ग्राहक 1 फरवरी 2019 और 18 सितंबर 2019 के बीच यात्रा के लिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं. इच्छुक ग्राहक या तो वेबसाइट या उसके ऐप पर टिकट बुक कर सकते हैं.

इस बारे में एयरलाइन ने जानकारी देते हुए कहा कि टिकट सभी यात्रियों के लिए हैं. इसमें इकोनॉमी, प्रिमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के यात्री अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं. इकोनॉमी क्लास के लिए किराया 899 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी का किराया 1,499 रुपये और बिज़नेस क्लास का 4,499 रुपये से शुरू होगा. एयरलाइन ने कहा, ‘हवाई यात्रा को एक नए आयम तक ले जाने वाले चार सालों के पूरे होने की खुशी में ये ऑफर दिया जा रहा है. ये चार शानदार सालों का जश्न मनाने के लिए है कि हम विशेष 24-घंटे की सेल की घोषणा कर रहे हैं.’

साथ ही एयरलाइन ने कहा, ‘भले ही हर क्लास के टिकटों पर ऑफर दिया जा रहा है लेकिन इसके लिए सीटें सीमित हैं और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं. इस किराए में सभी कुछ जोड़ा गया है इसमें कोई अलग से ईंधन की रुपये या किराए के अलावा टैक्स नहीं देना होगा.

Petrol Diesel Prices Today: तेल के दामों में भारी उछाल, दिल्ली में 70.56 रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल, डीजल की कीमत 65.87 रुपये

Amrapali Flats: रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली का फर्जीवाड़ा, 1 रुपये वर्ग फुट के हिसाब से बेचे फ्लैट, ड्राइवर-चपरासी के नाम पर 23 कंपनियां

Tags

Advertisement