IGNOU Admission 2019: इग्नू में एडमिशन के लिए बढ़ायी गई आवेदन की अंतिम तिथी @ onlineadmission.ignou.ac.in

IGNOU Admission 2019: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथी बढ़ा दी गई है. आवेदक 31 जनवरी तक इग्नू के अलग-्अलग कोर्सों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया जानिए यहां. @ onlineadmission.ignou.ac.in

Advertisement
IGNOU Admission 2019: इग्नू में एडमिशन के लिए बढ़ायी गई आवेदन की अंतिम तिथी @ onlineadmission.ignou.ac.in

Aanchal Pandey

  • January 17, 2019 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU Admission 2019: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)ने नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. इग्नू में नामांकन के लिए आवेदन की आखिरी तिथि अब 31 जनवरी 2019 कर दी गई है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट, मास्टर और डिप्लोमा के कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदक 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ- साथ ऑफलाइन भी है. ऐसे में आवेदकों को जिस तरीके से सहुलियत मिलें वैसे अपना आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट onlineadmission.ignou.ac.in.के जरिए आवेदन कर सकेंगे.

इग्नू की ओर से जारी नोटिफिकेशन में आवेदन की तारीख बढ़ाने की जानकारी दी गई है. आवेदक ऐप्लिकेशन फॉर्म ऑनलाइन तरीका से सबमिट कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन के लिए देश के अलग-अलग शहरों में बनाए गए इग्नू के सेंटर में जाकर आवेदन किया जाता है. आवेदक अपने करीबी सेंटर पर जाकर आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते है.

IGNOU Admission 2019: इग्नू में ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस
1. आवेदक सबसे पहले इग्नू के आधिकारिक एडमिशन लिंक onlineadmission.ignou.ac.in पर जाएं.
2. यहां मांगी जा रही आवश्यक जानकारियों को सबमिट कर रजिस्ट्रेशन करें.
3. रजिस्ट्रेशन के समय अपना इनरॉलमेंट नंबर लिख कर सुरक्षित रख लें. क्योंकि आगे इसी इनरॉलमेंट नंबर के जरिए आप लॉग इन कर सकेंगे.,
3. इनरॉलमेंट नंबर के जरिए लॉग इन कर अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव करें. ( जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हो)
4.कोर्स का चुनाव करते हुए मांगी जा रही जानकारियों को भर कर सबमिट करें.
5. इसके बाद एप्लीकेशन और प्रोग्राम फी का भुगतान करें.
6. इसके बाद शुल्क भुगतान की रसीद अपने पास रख लें.

इग्नू एडमिशन का प्रोस्पेक्टस पढ़ें यहां

CISF recruitment 2019: सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल के पद पर 429 भर्तियां जारी @cisf.gov.in 

CISF recruitment 2019: सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल के पद पर 429 भर्तियां जारी @cisf.gov.in 

Tags

Advertisement