NIA Raids in UP and Punjab: आतंकी संगठन आईएस का मॉड्यूल होने के शक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की और दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. इससे पहले दिसंबर में एनआईए ने एक बड़े आईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग ठिकानों पर आतंकी संगठन आईएस का मॉड्यूल होने के शक में छापेमारी की. एनआईए ने यूपी के अमरोहा, हापुड़ समेत कई जगहों पर छापेमारी की और दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. 26 दिसंबर को एनआईए ने आईएस मॉड्यूल हरकत अल हर्ब ए इस्लाम का भंडाफोड़ किया था. एजेंसी ने यूपी, दिल्ली समेत 16 जगहों पर रेड डाली थी, जिसके बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से 5 अमरोहा के रहने वाले थे. मामला सामने आने के बाद एनआईए ने लखनऊ पहुंचकर मां-बेटे को हिरासत में लिया था.
आईएस मॉड्यूल का पता चलने के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों ने कई अन्य लोगों के नाम उगले, जिसके बाद फिर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. मेरठ के एक गांव में अब तक 6 बार रेड डाली जा चुकी है. करीब 4 दिन पहले एनआईए ने हापुड़ स्थित पिपलैंडा गांव के रहने वाले ताहिर के घर छापेमारी की थी. इस दौरान शहशाद को एजेंसी ने हिरासत में ले लिया था. उसके पास से कुछ अहम दस्तावेज, चिप और किताब मिली थीं. 16 घंटे की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक उसकी निशानदेही के बाद ही एनआईए और छापेमारी कर रही है. शहजाद के मुताबिक एआईए के साथ मेरठ के जसौरी गांव का रहने वाला मौलाना अफसार भी था. एजेंसी ने सिर्फ यही पूछा कि उर्दू, अरबी की किताबें और चिप कहां से मिलीं. कुछ वक्त पहले उसने ये चीजें मौलाना को दी थीं. उसे मालूम नहीं था कि चिप व किताब में क्या सामग्री है. जांच के बाद टीम ने उसे छोड़ दिया.