नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है.
खबर के अनुसार यह फैसला दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की बैठक में लिया गया है. इस बैठक में दिल्ली सरकार, भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय समेत सभी विभागों के अधिकारी शामिल भी शामिल थे.
इस सिफारिश पर मुहर लगने के बाद दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 8 से बढ़ाकर10 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़कर 50 रुपये कर दिया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार अब दिल्ली मेट्रो का नया किराया स्लैब 10,15,20,30,40 और 50 रुपये हो गया है. जो कि बुधवार से लागू हो सकता है.
बता दें कि मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी को लेकर पिछले साल कॉरपोरेशन को रिपोर्ट सौंपी गई थी. जिसके बाद इससे पहले दो बार और DMRC की बैठकें बुलाई जा चुकी हैं लेकिन कोई बात नहीं बन पाई थी.