नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों पर आज आम आदमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी है. आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी आप को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश की जा रही है.
संजय सिंह ने कहा, ‘कपिल मिश्रा मंत्री पद जाने से अनाप-शनाप बोल रहे हैं, बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. कपिल मिश्रा बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं और उनके जरिए ही आप और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश की जा रही है.’
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का मकसद आतंकवाद या नक्सलवाद खत्म करना नहीं है, बल्कि वह आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है, साजिश कर रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता ने कपिल मिश्रा की ओर से अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा है कि कपिल खुद ये बात बताएं कि वह कब केजरीवाल के घर गए थे.
संजय सिंह ने कहा, ‘हर आरोप का जवाब केजरीवाल नहीं देंगे और बेबुनियाद आरोपों पर वह इस्तीफा भी नहीं देंगे. कपिल मिश्रा के माध्यम से केवल सरकार का उत्पीड़न किया जा रहा है और ये खेल बड़ी साजिश का हिस्सा है.’
बता दें कि रविवार के दिन कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर अब तक का सबसे बड़ा आरोप लगाया था. कपिल मिश्रा ने कहा था कि उन्होंने केजरीवाल को दो करोड़ कैश लेते देखा है. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाए कि उन्होंने खुद देखा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपए नकद दिए.
कपिल ने कहा कि जब दो करोड़ कैश लेने पर उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि ये सब क्या है, तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया. कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मैंने पैसे को लेकर केजरीवाल से कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, आप माफी मांगिए. मैंने ये भी कहा कि ये बात मुझे एसीबी को बतानी होगी.’