Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL10: अय्यर का विकेट लेते ही मुंबई के इस खिलाड़ी के नाम दर्ज बड़ा रिकॉर्ड

IPL10: अय्यर का विकेट लेते ही मुंबई के इस खिलाड़ी के नाम दर्ज बड़ा रिकॉर्ड

मलिंगा आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. इसी तरह अय्यर उनका 150वां शिकार बने

Advertisement
  • May 7, 2017 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने नया कारनाम कर दिया है. कल हुए दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में मलिंगा ने जैसे ही दिल्ली के बैट्समैन श्रेयस अय्यर को आउट किया उनके नाम आईपीएल में 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
 
मलिंगा आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. इसी तरह अय्यर उनका 150वां शिकार बने. मलिंगा ने साल 2009 से अभी तक खेले गए 105 मैचों में कुल 151 विकेट लेकर ये कारनामा हासिल किया है. जबकि इस सूची में दूसरे नंबर के गेंदबाज की बात करे तो दिल्ली के स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं.
 
 
मिश्रा ने अभी तक 123 मैच खेले हैं जिसमें उनके कुल 133 विकेट हैं. सूची में तीसरे नबर पर मुंबई के स्पिनर हरभजन सिंह नाम है. हरभजन ने 2008 से अब तक 127 विकेट चटका चुके हैं. हरभजन ने ये कारनामा 134 मैचों में किया. 
 
रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
कल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले गए दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई के बीच मुकाबले ने मुंबई ने आईपीएल में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल की है. मुंबई ने दिल्ली को 146 रनों से हरा दिया. इस मैच में मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड ने बेहतरीन पारी खेली थी. दिल्ली की टीम इस मैच में 66 रन पर ऑल आउट हो गई थी. 

Tags

Advertisement