305 यात्रियों की चिंता किए बगैर, चलती फ्लाइट में सो गया ये पाकिस्तानी पायलट

इस्लामाबाद से लंदन जा रही एक फ्लाइट में पाकिस्तान के एक पायलट ने 305 से अधिक यात्रियों की जिंदगी दांव पर लगा दी. पायलट पर आरोप लगा है कि वह विमान को एक ट्रेनी के हवाले कर ढाई घंटे के लिए सो गया था. हालांकि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने आरोपी पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है.

Advertisement
305 यात्रियों की चिंता किए बगैर, चलती फ्लाइट में सो गया ये पाकिस्तानी पायलट

Admin

  • May 7, 2017 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कराची: इस्लामाबाद से लंदन जा रही एक फ्लाइट में पाकिस्तान के एक पायलट ने 305 से अधिक यात्रियों की जिंदगी दांव पर लगा दी. पायलट पर आरोप लगा है कि वह विमान को एक ट्रेनी के हवाले कर ढाई घंटे के लिए सो गया था. हालांकि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने आरोपी पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है. 
 
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक 26 अप्रैल को इस्लामाबाद से उड़ान संख्या पीके-785 के लंदन के लिए रवाना होने के थोड़ी ही देर बाद कैप्टन आमिर अख्तर हाशमी एक ट्रेनी को विमान हवाले करके बिजनेस क्लास केबिन में ढाई घंटे के लिए सो गए थे. एयरलाइन शुरु में हाशमी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाह रही थी लेकिन बाद में ‘ऊपर से दबाव पड़ने के बाद उसे ऐसा करना पड़ा. इस प्रकार हाशमी ने विमान में सवार 305 यात्रियों की जिंदगियां खतरे में डाल दी थी.
 
हाशमी पाकिस्तान एयरलाइंस पायलट्स असोसिएश (PALPA) के पूर्व अध्यक्ष हैं. पीआईए के प्रवक्ता दनयाल गिलानी ने जानकारी देते हुए कहा कि आमिर अख्तर हाशमी को जब तक जांच चलेगी ड्यूटी पर नहीं रहेंगे. जांच के चलते गिलानी ने इस मामले पर ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जब जांच पूरी होगी तब तक हम कुछ नहीं बता सकते. 
 
हाशमी एक ट्रेनर हैं और उन्हें पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए हर माह एक लाख रुपए मिलते हैं और उसी उड़ान के दौरान वह अली को ट्रेनिंग दे रहे थे. लेकिन यह काम करने की बजाए और यात्रियों को बिना देखे, सोने चले गए. विमान में तब 305 यात्री सवार थे जिनमें 293 इकोनॉमी तथा 12 क्लब क्लास के थे.

Tags

Advertisement