Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI से मांगे 447 करोड़ रुपये

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI से मांगे 447 करोड़ रुपये

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्विपक्षीय सीरीज ना खेले के मुआवजे के तौर पर 447 करोड़ रुपये की मांग की है. इसके लिए हाल ही में पाक बोर्ड ने बीसीसीआई को आधिकारिक तौर पर कानूनी नोटिस भी थमा दिया है.

Advertisement
  • May 7, 2017 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्विपक्षीय सीरीज ना खेले के मुआवजे के तौर पर 447 करोड़ रुपये की मांग की है. इसके लिए हाल ही में पाक बोर्ड ने बीसीसीआई को आधिकारिक तौर पर कानूनी नोटिस भी थमा दिया है.
 
पीसीबी ने हाल में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को नोटिस भेजा था. जिसमें पीसीबी ने शिकायत करते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान क्रिकेट टीम से द्विपक्षीय सीरीज ना खेलने के कारण 6,95,76,405 डॉलर का नुकसान हुआ है.
 
भारतीय टीम ने नवंबर 2014 और दिसंबर 2015 की सीरीज भी नहीं खेली हैं. पीसीब ने बीसीसीआई को 3 मई को नोटिस भेजा था जिसका अब बीसीसीआई को 7 दिन के भीतर जवाब देना है.
 
दरअसल, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच 2014 में हुए एक समझौता के मुताबिक 2015 से 2023 तक दोनों देशों के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने की बात कही गई थी लेकिन अब बीसीसीआई इसमें अनिच्छा जता रहा है. बता दें कि भारत ने दिसंबर 2012 से पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी सीरीज नहीं खेली है.

Tags

Advertisement