कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, दस बड़ी बातों में जानिए पूरा मामला

आम आदमी पार्टी से निकाले जाने के बाद कपिल मिश्रा ने पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने खुद अपनी आखों से अरविंद केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रूपये घूस लेते हुए देखा. कपिल मिश्रा ने सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि ये पैसा कहां से आया और कहां गया?

Advertisement
कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, दस बड़ी बातों में जानिए पूरा मामला

Admin

  • May 7, 2017 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से निकाले जाने के बाद कपिल मिश्रा ने पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने खुद अपनी आखों से अरविंद केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रूपये घूस लेते हुए देखा. कपिल मिश्रा ने सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि ये पैसा कहां से आया और कहां गया? 
 
आइए आपको दस बड़ी बातों में बताते हैं कि कपिल मिश्रा, सत्येंद्र जैन और घोटाले के आरोपों का विवाद क्या है?
 
1- कपिल मिश्रा ने आज सुबह राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और फिर सीधे बापू की समाधि पर राजघाट गए जहां उन्होंने कहा कि मैं कुछ चौंकाने वाले खुलासे करने जा रहा हूं. 
 
2- अनिल बैजल से मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि मैने गैरकानूनी तरीके से रूपयों की लेनदेन होती देखी है, ऐसे में मेरा चुप रहना नामूमकिन होता जा रहा था इसलिए मैने एलजी से मिलकर सारी बातें उन्हें कह दी.
 
3- कपिल मिश्रा को कुमार विश्वास का करीबी माना जाता है, वही कुमार विश्वास जिन्होंने पिछले दिनों अमानतुल्लाह खान विवाद के बाद पार्टी के खिलाफ जमकर आवाज उठाई थी.
 
4- दिल्ली के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने कहा नगर निगम में मिली हार और मेरा मंत्रीपद छीने जाने का कोई संबंध नहीं है. मैं कुछ नाम उजागर करने जा रहा था शायद उसी वजह से मुझे निकाल दिया गया.
 
 
5- उन्होंने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा- मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अरविंद केजरीवाल ने कई विधायकों और पार्षदों को फोन किया. ये साजिश है लेकिन हम नहीं रूकेंगे.
 
 
6- कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शाहनवाज हुसैन ने कहा- जिस सिद्धांत पर पार्टी का निर्माण किया गया था वो उसे खो चुकी है, ऐसे में पार्टी को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.
 
 
7- नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने भी अगर कपिल मिश्रा ने मंत्री रहते हुए कैश का लेनदेन होते हुए देखा और चुप रहे तो वो भी उतने ही दोषी हैं.
 
8- कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछले साल उन्होंने टैंकर घोटाले का खुलासा किया था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का नाम शामिल था. 
 
9- कपिल मिश्रा के आरोपों पर सफाई देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता जल संकट से जूझ रही है. पानी की व्यवस्था अच्छी नहीं है. हमारे पास शिकायतें आ रही थी इसलिए उन्हें हटाया गया. कैबिनेट में दो नए नामों को जगह दी गई है. पहले हैं सीमापुरी से विधायक राजेंद्र पाल गौतम और दूसरे हैं नजफगढ़ से कैलाश गहलोहत जो कपिल मिश्रा की जगह लेंगे.
 
10- मनीष सिसोदिया ने कहा- कुमार विश्वास की तरह कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी के उन चुनिंदा नेताओं में से हैं जो ईवीएम पर पार्टी लाइन से अलग हटकर बोले

Tags

Advertisement