Happy Birthday Sidharth Malhotra: जैकलीन फर्नांडिस, कंगना रनौत और सोनाक्षी सिन्हा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थेडे को खास बना दिया है इस मौके पर इनका एक वीडियो सोशल साइट पर बहुत पसंद किया जा रहा है .इस वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना बर्थडे केक काटते हुए नजर आ रहे हैं आज आज सिद्धार्थ का 33 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों में सिद्धार्थ ने बेहतरीन अभिनय किया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: निर्देशक करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज बर्थडे है. इस मौके पर चारों तरफ से सिद्धार्थ को मुबारकबाद मिल रही है. इसके साथ ही आज सिद्धार्थ 33 साल साल के हो गए हैं. इनके बर्थडे सेलीब्रेशन का एक वीडियो सोशल साइट पर देखने को मिला है. इस वीडियो में सिद्धार्थ बर्थडे केक काट रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस,कंगना रनौत और सोनाक्षी सिन्हा मस्ती करते हुए दिख रही हैं. तीनों एक्ट्रेस सिद्धार्थ को केक खिला रही हैं. इस छोटे से वीडियो में सभी बहुत सुंदर दिख रहे हैं. काफी संख्या में इस वीडियो को दर्शकों ने पसंद भी किया है.
सिद्धार्थ का फिल्मी करियर अपनी मेहनत के वजह से आज इतना कामयाब है. इनका किसी फिल्मी घराने से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन सिद्धार्थ ने अपनी मेहनत से साबित कर दिया कि की अगर आपके अंदर काम करने की लगन हो तो आप जीवन के किसी भी मुकाम पर आगे बढ़ सकते हो. आज सिद्धार्थकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं .इनकी फिल्म विलन ने तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और उनको एंग्री यंग मैन के तौर जान जाने लगा. सिद्धार्थ ने दिल्ली में 14 जनवरी को जन्म लिया. अगर इनकी शिक्षा की बात की जाए तो इन्होंने भगत सिंह कॉलेज से अपनी शिक्षा हासिल की है.
https://www.instagram.com/p/BsrjPZ2Afel/?fbclid=IwAR3Q49IfBRfnO6aabyhsiiEDEwRRqzq3TOtInDgapDYGajKwyWzIhrGVJi0
फिल्मों में काम करने की लगन ने उनके पुरा साथ दिया. फिल्म मॉय नेम इस खान में इनको असिस्टेंट का का मिल गया जो इनके फिल्मी करियर में चार चांद लगा दिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे की तरफ बढ़ते चले गए. फिल्मों के साथ-साथ इन्होंने कई विज्ञापनों में भी का किया. फिल्मों के साथ विज्ञापनों में सिद्धार्थ को काफी पसंद किया गया.