नई दिल्ली : दिल्ली में मंत्री पद से हटाए गए कपिल मिश्रा थोड़ी देर में राजघाट पर प्रेस कॉंफ्रेंस करने वाले हैं. जिसमें वो दिल्ली में टैंकर घोटाले से संबंधित खुलासा करने वाले हैं. इससे पहले कपिल मिश्रा ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात की.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिकर निकलने के बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके बताया कि भ्रष्टाचार के मामले में उनके लिए चुप रहना असंभव था. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए लिखा कि गैरकानूनी तरीके से कैश लेने के मामले में मैं उसके खिलाफ गवाह हूं. इसलिए मैने उपराज्यपाल से मिलकर पूरी सच्चाई बता दी है. इस ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा कि कुर्सी क्या प्राण भी चले जाए तो भी वो भ्रष्टाचार के खिलाफ चुप नहीं रह सकते हैं.
इससे पहले कई समाचार चैनलों के ट्वीट को कपिल ने रीट्वीट किया. जिसमें लिखा था कि वो किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी को नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं. इसलिए पार्टी के फायदे के लिए वो भ्रष्टाचार के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे.
इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि कपिल मिश्रा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. क्योंकि उनकी मां अन्नपूर्णा मिश्रा भी बीजेपी की नेता हैं और उन्होंने अपने बेटे से बीजेपी ज्वॉइन करने को कहा था.