भारत की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा जारी नहीं दिए जाने पर पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को समन भेजकर तलब किया है. पाक ने भारत के इस कदम पर चिंता व्यक्त की.
इस्लामाबाद : भारत की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा जारी नहीं दिए जाने पर पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को समन भेजकर तलब किया है. पाक ने भारत के इस कदम पर चिंता व्यक्त की.
पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार यकृत और हृदय संबंधी बीमारियों का उपचार कराने के लिए हजारों पाकिस्तानी नागरिक नई दिल्ली, चेन्नई और दूसरे भारतीय शहर के बड़े अस्पतालों में जाना चाहते हैं. लेकिन मेडिकल वीजा जारी नहीं होने की वजह से वे प्रभावित हुए हैं.
पाकिस्तानी चैनल ने एक अधिकारी के हवाले से कहा कि भारत ने पाकिस्तानियों के लिए मेडिकल वीजा हासिल करना करीब-करीब असंभव बना दिया है. हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने के बाद भारत ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तानी मेडिकल वीजा को बैन कर दिया है. सरकार ने यह कदम बिना किसी नोटिस के उठाया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार मेडिकल वीजा नियमावली में कई बदलाव करके वीजा प्रक्रिया में सख्ती बरतना चाहती है.