NEET MDS 2019 Results: नीट एमडीएस 2019 का रिजल्ट नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन(एनबीई) ने जारी कर दिया है. आप एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन(एनबीई) ने नीट एमडीएस 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in. पर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा की मेरिट लिस्ट की जांच कर सकते हैं. बता दें कि नीट एमडीएस परीक्षा 2019 का आयोजन बीते 14 दिसंबर 2018 को कराया गया था.
एनबीई ने इस मामले में कहा है कि उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड अलग अलग नहीं भेजा जाएगा. छात्रों से निवेदन है कि वे अपना रिजल्ट स्कोर कार्ड्स को वेबसाइट से डाउनलोड कर देख सकते हैं. गौरतलब है कि इस परीक्षा के नतीजे में सामान्य वर्ग की कट ऑफ लिस्ट 250 नंबर पर लगाई गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 215 नंबरों पर कट ऑफ रखी गई है. नीट एमडीएस का यह एग्जाम कुल 960 मार्क्स का था.
कैसे डाउनलोड करें नीट एमडीएस 2019 रिजल्ट (NEET MDS 2019 Results)
1. नीट एमडीएस रिजल्ट चेक करने के लिए पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन(एनबीई) की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर लॉग इन करें
2. नीट एमडीएस 2019 रिजल्ट पर क्लिक करें
3. अपना रोल नंबर, जन्मतिथि भरें
4. सामने आपका नीट एमडीएस रिजल्ट होगा
5. भविष्य के लिए आप इसे पीडीएफ रूप या प्रिटंआउट लेकर सुरक्षित रख लें