DDvsMI: मुंबई ने दर्ज की शानदार जीत, दिल्ली को 66 रन पर समेटा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 45 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया.

Advertisement
DDvsMI: मुंबई ने दर्ज की शानदार जीत, दिल्ली को 66 रन पर समेटा

Admin

  • May 6, 2017 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 45 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को ऑल ऑउट कर 146 रनों से जीत दर्ज की. 
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन बनाए. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 13.4 ओवर में 66 रन पर ही सिमट गई.
 
 
पहली गेंद पर लगा झटका 
फिरोजशाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए मुंबई की टीम ने दिल्ली को पहले ओवर की पहली ही गेंद पर झटका दे दिया और संजू सैमसन को बिना खाता खोले आउट कर दिया. सैमसन बिना खाता खोले मैक्लेनेघन की गेंद पर सिमंस को कैच देकर पैवेलियन वापस लौट गए.
 
ऋषभ पंत बिना खाता खोले आउट
अभी दिल्ली की टीम संभली भी नहीं थी कि दूसरे ओवर में लसिथ मलिंगा ने श्रेयस अय्यर को चलता किया. 5 रनों के स्कोर पर अय्यर (3) हरभजन सिंह को कैच थमा बैठे. दिल्ली के विकेटों की झड़ी यहां नहीं रुकी. पिछले मैच में 97 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत इस बार खाता भी नहीं खोल पाए. 20 रनों के स्कोर पर पंत तीसरे विकेट के रूप में बुमराह की गेंद पर सिमंस को कैच थमा बैठे.
 
आधी टीम पैवेलियन लौटी
चौथे विकेट के रूप में हरभजन सिंह ने करुण नायर को अपना शिकार बना लिया और 31 रनों के स्कोर पर नायर (21) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. 35 रनों के स्कोर पर दिल्ली की टीम को पांचवा झटका भी लग गया. मलिंगा ने कोरी एंडरसन (10) को कर्ण शर्मा हाथों कैच आउट करा दिया.
 
नहीं चला कोई बल्लेबाज
छठे विकेट के रूप में 40 रनों के स्कोर पर मार्लन सैमुअल्स (1) को कर्ण शर्मा ने रोहित शर्मा को कैच लपकाकर चलता किया. मुंबई की धाकड़ गेंदबाजी यहीं नहीं रुकी. सातवें विकेट के रूप में पैट कमिंस भी चलते बने. 46 रनों के स्कोर पर हरभजन सिंह ने पैट कमिंस (10) को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करा दिया.
 
सिमटी टीम
48 रनों के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में  कागिसो रबाडा बिना खाता खोले ही कर्ण शर्मा का शिकार बन गए और रोहित शर्मा को कैच थमाकर पैवेलियन वापस लौट गए. नौवें विकेट के रूप में हरभजन सिंह ने मोहम्मद शमी को चलता किया. 57 रनों के स्कोर पर शमी (7) पोलार्ड को कैच दे बैठे. आखिरी विकेट के रूप में जहीर खान (2) कर्ण शर्मा की गेंद पर नीतीश राणा को कैच थमा बैठे.
 
मुंबई की ओर से हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा लसिथ मलिंगा ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया.
 
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, नीतीश राणा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.
 
दिल्ली डेयरडेविल्स- 
जहीर खान (कप्तान), संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मार्लन सैमुअल्स, कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी.

Tags

Advertisement