Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुलंदशहर के लव जिहाद मामले में नया ट्विस्ट, नाम बदलकर किया ‘लव, सेक्स और धोखा’ !

बुलंदशहर के लव जिहाद मामले में नया ट्विस्ट, नाम बदलकर किया ‘लव, सेक्स और धोखा’ !

यूपी के बुलंदशहर में जिसे लव जिहाद बताया जा रहा था वो अब बलात्कार के मामले के तौर पर सामने आया है. हिंदू लड़की ने मुसलमान युवक पर नाम बदलकर धोखा देने और भाई की हत्या की धमकी देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. लड़की का आरोप है कि उसे भगाने से पहले लड़के ने उसे अपनी हिंदू पहचान बताई थी और वो उसे झांसा देकर गांव से बाहर ले गया था.

Advertisement
  • May 6, 2017 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में जिसे लव जिहाद बताया जा रहा था वो अब बलात्कार के मामले के तौर पर सामने आया है. हिंदू लड़की ने मुसलमान युवक पर नाम बदलकर धोखा देने और भाई की हत्या की धमकी देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. लड़की का आरोप है कि उसे भगाने से पहले लड़के ने उसे अपनी हिंदू पहचान बताई थी और वो उसे झांसा देकर गांव से बाहर ले गया था.
 
लव जिहाद मामले में चौंकाने वाला खुलासा !
पीड़िता ने बताया कि लड़के ने पहले अपना नाम मेरे को विजय बताया था. बाद में इसका नाम यूसुफ निकला. लड़की का आरोप है कि यूसुफ ने उसे अपने चंगुल में फंसाकर उसे डरा-धमका कर अगवा कर लिया और फिर उसी दौरान उसके साथ बलात्कार भी किया. लड़की ने बताया कि मेरे भाई को जान से मारने की धमकी देकर उसने मुझे ब्लैकमेल किया.
 
यूपी के बुलंदशहर में लव, सेक्स और धोखा के इस मामले को सुनकर हर कोई सन्न है. इंटर में पढ़ने वाली इस छात्रा की मानें तो इसे धोखे में रख कर दूसरे मजहब के लड़के ने झूठ, धमकी और यौन शोषण का बेहद घिनौना खेल खेला.
 
पीड़िता ने बताया कि यूसुफ 27 तारीख की शाम को 4 बजे मुझे लेकर गया, सबसे पहले गभाना, उसके बाद अलीगढ़ लेकर गया. फिर मथुरा से ये मुझे इलाहाबाद लेकर गया. वहां से फिर मथुरा लेकर गया. इसके बाद पलवल लेकर गया. मेरे साथ वहां पर जबरदस्ती बहुत कुछ किया. लड़की का आरोप है कि यूसुफ ने उसके साथ दगाबाजी की, धोखा किया. ऐसे में उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
 
 
पुलिस ने क्या कहा ?
बुलंदशहर एसपी देहात जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा कि मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने दोनों को हरियाणा से बरामद किया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने धारा 164 के तहत कोर्ट में भी लड़की का बयान दर्ज कराया, जिसमें उसने बताया कि युसूफ उसके भाई की हत्या की धमकी देकर हैवानियत करता था. इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप, अपहरण जैसी नई धाराओं में भी केस दर्ज कर लिया है.
 
मामले में बुजुर्ग की जान भी गई
बुलंदशहर के इस सनसनीखेज मामले में एक बुजुर्ग की जान भी जा चुकी है. आरोप है कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आरोपी यूसुफ के पड़ोसी बुजुर्ग गुलाम अहमद की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है लेकिन हिंदू युवा वाहिनी ने इस बात से इनकार किया है कि हमलावरों का उससे कोई संबंध है.

Tags

Advertisement