Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुनिया का दूसरा सबसे अमीर शख्स, फिर भी नहीं करता आईफोन का इस्तेमाल

दुनिया का दूसरा सबसे अमीर शख्स, फिर भी नहीं करता आईफोन का इस्तेमाल

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स होने के बाद भी वॉरेन बफेट अपने पास आईफोन नहीं रखते. हैथवे ने साल 2013 में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना पुराना नोकिया का फ्लिप फोन भी दिखाया था.

Advertisement
  • May 6, 2017 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स होने के बाद भी वॉरेन बफेट अपने पास आईफोन नहीं रखते. हैथवे ने साल 2013 में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना पुराना नोकिया का फ्लिप फोन भी दिखाया था. ये फोन भी उनको ग्राहम बेल ने दिया है. उन्होंने कहा कि वो जब तक किसी चीज को लगभग 25 सालों तक यूज नहीं कर लेते तब तक उसे फेंकते नहीं है.
 
बफेट ने कहा कि जब तक आप किसी चीज को कम से कम 10 साल तक यूज नहीं कर पाते तो आप उसको खरीदों ही मत. इसके पीछे जब उनसे कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मार्केट के प्रति उनका समझबूझ है इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं है.
 
आपको बता दें कि बफेट का ऐपल में शेयर भी है फिर भी वो कंपनी के फोन पर अभी तक विश्वास नहीं जता पाए हैं. आज की दुनिया में आदमी हर महीने फोन बदलने की बातें करते रहता है. लगभग हर बड़े आदमियों के पास आईफोन तो होता ही है.
 
 
लेकिन बफेट एक ऐसे अपवाद हैं जो बिजनेसमैनों की सूची में शामिल होने के बाद भी के उनके पास होने वाली अधिकतर चीज पुरानी ही है. वो 2014 तक अपनी 8 साल पुरानी कार्डिलैक की सवारी करते थे. उनका घर भी पुराना ही है.
 
आज मीटिंग को करेंगे संबोधित 
आपको बता दें कि आज दुनियाभर के हजारों निवेशक अमेरिका के ओमाहा में बर्कशायर हैथवे कंपनी की सालाना शेयरहोल्डर्स मीटिंग के लिए जुटे हैं. कंपनी के चेयरमैन वॉरेन बफेट उन्हें संबोधित करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे.
 
 
ई-मेल भी नहीं करते यूज
वॉरेन बफेट के बारे में ऐसी जानकारी है कि वो ई-मेल भी यूज नहीं करते हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो अभी तक केवल एक मेल ही भेजा है. वो भी काफी पहले. उसके बाद से आज तक उन्होंने किसी को ई-मेल नहीं किया.

Tags

Advertisement