Virat Kohli 39 ODI Hundred: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने वनडे करियर का 39वां शतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली का यह साल 2019 का पहला शतक है.
एडिलेड.Virat Kohli Hundred: विराट कोहली एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक पूरा कर लिया है, विराट कोहली ने शतकीय पारी ऐसे समय खेली जब टीम इंडिया को उनसे इस तरह की पारी की दरकार थी. विराट कोहला का अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में ये 39वां शतक है. उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) लगाए हैं. विराट कोहली का ये साल 2019 का पहला शतक है. इससे पहले विराट कोहली ने क्रिकेट विश्व कप 2015 के दौरान एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. उस मैच में विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच दिया गया था.
विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही एडिलेड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. इस मामले में विराट कोहली ने ग्रीम हिक, डेविड वार्नर और मार्क वॉ की बराबरी कर ली है. इन तीनों बल्लेबाजों ने एडिलेड में 2-2 शतक लगाए हैं. वहीं विराट भी इस मैदान पर 2 शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं. टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 24 शतक लगाए हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर ने 17 और क्रिस गेल ने 11 शतक लगाए हैं.
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 9 विकेट पर 298 रन बनाए हैं. भारत को यह मैच जीतने के लिए 299 रनों का टारगेट मिला है.
https://youtu.be/ZMP3eeX1PeA
दोनों टीमें-भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, झाए रिचर्डसन और जेसन बेहरेनडोर्फ.
💯😎#KingKohli brings up his 39th ODI century 👏👏#AUSvIND pic.twitter.com/pDPx1vXMtH
— BCCI (@BCCI) January 15, 2019
It's yet another ODI century for @imVkohli! 💯
That's number 39 – his sixth against Australia! 👏#AUSvIND LIVE ➡️ https://t.co/cU6nhMe2xE pic.twitter.com/tz7HfRvXXo
— ICC (@ICC) January 15, 2019
https://youtu.be/HIvkw0lirRE