नई दिल्ली : आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बीच फोन पर हुई बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. दोनों के बीच बातचीत का एक टेप सामने आया है जिसमें लालू को शहाबुद्दीन किसी बात के लिए ऑर्डर देते हुए सुनाई दे रहे हैं.
एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल ने इस टेप का प्रसारण किया. टेप उस वक्त का है जब 1 अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी का फैसला लागू किया गया था. इस फैसले के बाद शहाबुद्दीन ने अपने सपोर्टर्स से फोन पर शराब के ट्रांसपोर्ट को लेकर बातचीत की थी साथ ही साथ उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहाबुद्दीन ने शराबबंदी लागू होने के बाद लालू प्रसाद यादव से भी बात की. दोनों की बात भी टेप में सुनाई दे रही है. टेप में साफ सुनाई दे रहा है कि शहाबुद्दीन ने यह कहा है कि नीतीश अपनी किस्मत से ही मुख्यमंत्री बने हैं.
बता दें कि बिहार के सीवान से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन पर इस समय 45 मामले चल रहे हैं जिनमें 9 हत्या के हैं. इसमें तेजाब हत्याकांड और पत्रकार हत्याकांड भी शामिल है. फिलहाल वह सीवान जेल में बंद है. शहाबुद्दीन को 1999 में छोटे लाल गुप्ता मर्डर केस में उसे उम्रकैद की सजा मिली है.