इस देश में जरूरत से ज्यादा दुबली लड़कियां नहीं कर सकती मॉडलिंग, देना पड़ता है 50 लाख का जुर्माना

फ्रांस में अल्ट्रा थिन (अति दुबली) मॉडल्स पर रोक लगा दी गई है. मॉडल्स अगर रैंप पर कैटवॉट करने की इच्छुक हैं तो उन्हें डॉक्टर्स से पहले अटेस्ट सर्टिफिकेट लेना होगा.

Advertisement
इस देश में जरूरत से ज्यादा दुबली लड़कियां नहीं कर सकती मॉडलिंग, देना पड़ता है 50 लाख का जुर्माना

Admin

  • May 6, 2017 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: फ्रांस में अल्ट्रा थिन (अति दुबली) मॉडल्स पर रोक लगा दी गई है. मॉडल्स अगर रैंप पर कैटवॉट करने की इच्छुक हैं तो उन्हें डॉक्टर्स से पहले अटेस्ट सर्टिफिकेट लेना होगा.
 
अगर किसी मॉडल का बीएमआई निश्चित लेवल से कम पाया गया तो उनको इसकी सजा भी मिल सकती है. उन्हें जुर्माना देना होगा और जेल की सजा भी मिल सकती है. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके अलावा  किसी के शरीर का मास इंडेक्स निर्धारित स्तर से कम पाया जाता है तो वह कैटवाक मॉडल के तौर पर काम करने के योग्य नहीं होगी.
 
एजेंसियों व फैशन हाउसों में ऐसी मॉडलों लों से काम लेने वाले मालिकों को कानून का उल्लंघन करने पर 6 महिने की जेल हो सकती है और उन पर 75,000 यूरो (करीब 50 लाख रुपए)का जुर्माना लगाया जा सकता है.
 
बता दें कि स्पेन ऐसा इकलौता देश नहीं है. इसके पहले पेरिस, इटली, स्पेन और इजरायल में भी जरूरत से ज्यादा दुबली मॉडलों पर रोक लगा दी गई है.
 
फ्रांस में यह कदम एनोरेक्सिया (भूख का मरना) नामक लक्षण से निपटने के लिए उठाया गया है. इस बीमारी से लोगों की मौत होने की संख्या ज्यादा है. फ्रांस में 30 से 40 हजार लोग एनोरेक्सिया से ग्रसित हैं, जिनमें से लगभग सभी नाबालिग हैं. फ्रांस के हेल्थ मिनिस्टर मैरिसल तोरेन ने इससे पहले मॉडल्स को अपने खाने-पीने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की हिदायत दी थी. उन्होंने कहा था कि यह बैन उन महिलाओं के लिए फायदेमंद होगा जो ऐसी मॉडल्स को अपना आदर्श मानती हैं. हालांकि इस बैन से मॉडल्स की परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा.

 

Tags

Advertisement