सिर्फ पीएम मोदी ही कश्मीर को दलदल से निकाल सकते हैं: महबूबा

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कश्मीर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर जिस तरह के दलदल में फंसा हुआ है वहां से सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उसे बाहर निकाल सकते हैं. महिलाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.

Advertisement
सिर्फ पीएम मोदी ही कश्मीर को दलदल से निकाल सकते हैं: महबूबा

Admin

  • May 6, 2017 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कश्मीर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर जिस तरह के दलदल में फंसा हुआ है वहां से सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उसे बाहर निकाल सकते हैं. महिलाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.
 
जम्मू कश्मीर की सीएम ने कहा कि पहले वाले पीएम भी पाकिस्तान जाना चाहते थे, लेकिन हिम्मत नहीं की, जबकी पीएम मोदी लाहौर गए ये ताकत की निशानी है. महबूबा ने कहा कि पीएम मोदी जो भी फैसला करेंगे मुल्क उनका साथ देगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात का असर जम्मू पर भी पड़ता है. 
 
महबूबा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मेरे पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कश्मीर में शांति प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन अब मेरे पिता नहीं हैं और ना ही वाजपेयी की सरकार है. यूपीए सरकार सोचती थी कि कश्मीर की हालात सुधर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्की हालात और बिगड़ गए.’
 
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कश्मीर में अशांति फैलाना चाहते हैं और केवल पीएम मोदी ही इस समस्या का समाधान कर सकते हैं, मोदी का लाहौर जाना हिम्मत की बात थी कोई कमजोरी की निशानी नहीं थी.

Tags

Advertisement