आंध्र प्रदेश : बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आंध्र प्रदेश के 10 वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. आज एपी एसएससी 2017 के नतीजों की घोषणा करेगा.
बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार के अधीन आने वाले ये बोर्ड राज्य की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन करता है. आज घोषित होने वाला परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseap.org पर देखा जा सकता है.
इस बार परीक्षा में 644961 छात्र शामिल हुए. इसमें लड़कों की संख्या 336801 थी जबकि 308160 लड़कियां शामिल है. परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की गईं थीं.
बता दें कि परीक्षा परिणाम जानने के लिए परीक्षार्थियों को www.bseap.org पर लॉग-इन करना होगा. उसके बाद AP 10th Result लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम व जन्मतिथि संबंधी ब्योरा देना होगा. बाद में सब्मिट ऑप्शन पर जाकर क्लिक करने से रिजल्ट दिख जाएगा.