नई दिल्ली : रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली बैठ पिछले महीने टाल दी गई थी. इस बैठक को टालने के पीछे दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश यात्रा को माना जा रहा था. लेकिन चीन ने इस पर अब सफाई दी है. चीन ने कहा कि समय की कमी के कारण विदेश मंत्री वांग यी इस बैठक में भाग नहीं ले सके थे.
त्रिपक्षीय वार्ता में भाग लेने से चीन के इंकार के सवाल पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने बताया कि जहां तक पिछले महीने होने वाली बैठक का सवाल है तो जहां तक मुझे पता है कि चीन इसके पीछे कारण नहीं है. जेंग शुआंग ने कहा कि चीन त्रिपक्षीय सहयोग प्रणाली को महत्व देता है जिसके तहत तीनों देशों के विदेश मंत्री सालाना बैठक का आयोजन कर उसमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं.
इस दौरान जेंग ने कहा कि हमने इस व्यवस्था के तहत विदेश मंत्रियों की बैठक और अन्य गतिविधियों में भी सक्रियता से भाग लिया है. बता दें कि रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की एक बैठक अप्रैल महीने में नई दिल्ली में होनी थी लेकिन चीनी विदेश मंत्री वांग यी के इसमें भाग लेने से इंकार करने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया.
बता दें कि निर्वासित धर्मगुरु की अरुणाचल यात्रा पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई थी। उसने भारत पर चीन के हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए दलाई लामा के इस्तेमाल का आरोप लगाया था. इस यात्रा के बाद उसने अरुणाचल के छह जगहों का चीनी नामकरण कर दिया था.